Ayodhya Crime News : अयोध्या में साधु ने 3 लोगों पर किया जानलेवा हमला, जानिए क्यों गला काटने पर था आमादा

Spread the love

Ayodhya News : अयोध्या में सोमवार को तब सनसनी फैल गई जब एक साधुवेशधारी बदमाश ने दो भाइयों और उनके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक ने बताया कि साधु वेश धारी बदमाश उसका गला काट देना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि हमला करने वाला बदमाश अवधेशशरण दास पकड़ा गया है। मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है।

एसएसपी शैलेश पांडे @ayodhyasamavad.com (फाइल फोटो)

कैंट थाना क्षेत्र सहादतगंज बाईपास वंशादि मोटर्स के पास सोमवार को लोग तब भयभीत हो गए जब उन्होंने एक साधुवेषधारी बदमाश को दिनदहाड़े लोगों को चाकू मारकर घायल करते देखा। शोर शराबा हंगामा होने पर बदमाश तीनों को घायल छोड़कर भाग गए। घायलों में दो सगे भाई शिवांश सिंह और कुणाल सिंह है जबकि तीसरा व्यक्ति उनका पिता है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक वीडियो मिला जिससे हमलावर बदमाश की पहचान हुई और पुलिस ने उसे रास्ते में ही धर दबोचा। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि बदमाश की पहचान अयोध्या के अवधेश शरण दास के रूप में हुई है।

जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए @ayodhyasamavad.com

एसएसपी ने बताया कि दो युवक कुणाल सिंह और दिव्यांश उपाध्याय हैं जिनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था। इसी मामले में दोनों पक्ष सोमवार को सहादतगंज क्षेत्र में इकट्ठा हुए थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद हमलावर अवधेश शरण दास की पहचान हुई और उसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं। अभी सभी लोगों को अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा।

चाकू लगने से घायल युवक शिवांश प्रताप सिंह @ayodhyasamavad.com

दूसरी ओर घायल शिवांश प्रताप सिंह ने बताया कि कल मेरे भाई के साथ कुछ लोगों का झगड़ा हो गया था उसके बाद कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे थे और लगातार मऊशिवाला बुला रहे थे लेकिन मैं वहां नहीं गया । और आज हम मेरे पिताजी तीनो लोग सहादतगंज बाईपास की तरफ जा रहे थे वही कुछ दूरी पर वंशादि मोटर्स के पास एक साधु ने हम लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह चाकू से मेरा गला काटना चाहता था लेकिन मैंने अपने हाथों से चाकू को रोक लिया जिससे मेरा हाथ कट गया और मैं घायल हो गया। उसने अपनी कमर में असलहा भी लगाया हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.