Ayodhya Crime News : गोसाईगंज के रजपलिया गांव में होली के दिन ब्राह्मण युवक की डंडे से पीटकर हत्या,एसपी ग्रामीण ने यह बताई वजह

Spread the love

रजपलिया गांव में होली के दिन युवक की डंडे से मारकर हत्या

घटनास्थल से थोड़ी दूर पर बरामद हुआ डंडा

रिपोर्ट /दुर्गेश तिवारी

Ayodhya News : अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में होली के दिन तक सनसनी फैल गई जब रज पलिया गांव में एक युवक की डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई। सनसनीखेज हत्या मामले की जांच के लिए मौके पर पुलिस टीम पहुंची है। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रज पलिया गांव में 30 वर्षीय अंगद तिवारी की डंडे से पीट कर हत्या की गई है। मारे गए युवक के ब्राह्मण समुदाय से जुड़ा होने की वजह से भी मामला बेहद सनसनीखेज बन गया है। इसके राजनीतिक तूल पकड़ने की भी आशंका बनी हुई है। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी को भी नामजद नहीं किया गया है।

रेड पलिया गांव में घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर @ayodhyasmvad.com

राजपलिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अंगद तिवारी की हत्या की जानकारी लोगों को होली के दिन सुबह हुई। वह अपने घर में जहां सोते थे उसके पीछे कच्चा रास्ता है उसी रास्ते में उनका जो पाया गया है वहां पर लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा भी मिला है जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसी लकड़ी के टुकड़े से पीट कर उनकी हत्या की गई है। सनसनीखेज हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसपी ने बताया कि परिवारी जनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्या करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

SP ग्रामीण, अतुल सोनकर @ayodhyasmvad.com

एक दिन पहले इसी गांव में आपसी झगड़े के दौरान बम से किया गया था हमला, 4 लोग हुए थे घायल

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बड़ी आपराधिक घटनाओं की वजह से लोग दहशत में हैं। 1 दिन पहले भी थाना क्षेत्र के तारों गांव में एक युवक की हत्या की गई थी। जिस गांव रज पलिया में 30 वर्षीय अंगद तिवारी की डंडे से पीट कर हत्या की गई है उसी गांव में 1 दिन पहले श्रीमद् भागवत कथा भंडारे का आयोजन था । तब हुए झगड़े में एक पक्ष ने बम से हमला कर दिया था जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गांव में व्याप्त तनाव के बीच अंगद तिवारी की हत्या से दहशत बढ़ गई है। लोग इसे श्रीमद् भागवत कथा बम कांड से जोड़कर देख रहे हैं। स्थानीय लोगों का सवाल यह भी है कि जब गांव में बम विस्फोट से चार लोग घायल हुए थे। तनाव बना हुआ था तो पुलिस ने पूरे मामले में गंभीरता क्यों नहीं दिखाई। कैसे अगले दिन ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

फिलहाल पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी कब हत्या आरोपियों को पकड़ पाते हैं या इसी तरह से हत्या का सिलसिला जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.