Ayodhya News : अयोध्या में चोरों का बड़ा दुस्साहस, सीओ ऑफिस के सामने तोड़ डाला दुकान का ताला

Spread the love

Ayodhya. अयोध्या में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस के नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने भी दुकान का ताला तोड़ने में खौफ नहीं खाते। ताज्जुब यह भी है कि रात दिन गश्त पर रहने वाली पुलिस को चोरों की भनक भी न लग सकी।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार सरकार घिरती नजर आ रही है जैसे लगता है अपराधी के अंदर से पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो गया है मामला यूपी के जनपद अयोध्या से है जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं । आए दिन चोरियों की घटनाओं ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भय बना हुआ है लेकिन अयोध्या की पुलिस अपने में मस्त है । अयोध्या के नगर कोतवाली के रिकाबगंज चौराहे के समीप पराग मिल्क बार का है।

बीती रात चोरों ने मिल्कबार के पीछे दरवाजे से ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन असफल क्यों रहे थे आपको बता दें दरवाजे में लगे अंडर ग्राउंड ताले को तोड़ नहीं पाए थे जिसे टूटे ताले को अपने साथ ले गए। जब सुबह पराग मिल्कबार को खोलने के लिए प्रोपराइटर मयंक मिश्रा निवासी मुगलपुरा रीडगंज दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पीछे दरवाजे में लगा बड़ा ताला गायब है और लोहे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया वह घबरा गए ।

टूटा हुआ कुंडा दिखाते हुए पीड़ित

इसकी सूचना उन्होंने तत्काल रिकाबगंज चौकी में सूचना दी मौके पर रिकाबगंज चौकी के सिपाही अनुज कुमार पहुंचे और उनसे पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी पराग मिल्क बार में चोरी करने का चोरों ने प्रयास किया था लेकिन चोरी कर नहीं पाए थे। वही ये दूसरी बार है जब मिल्कबार में चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। आपको बता दे कि चोरों ने जिस जगह पर मिल्कबार में ताला तोड़ने की कोशिश की है वह जगह क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय और रिकाबगंज पुलिस चौकी के सामने है। इस बिल्डिंग में महिला थाना भी है। बिल्डिंग का एक गेट जहां खुलता है उसके बिल्कुल बगल में ही यह पराग मिल्क बूथ है। उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की, अब देखना यह है कि पुलिस करती क्या है या जनपद में ऐसे ही चोरी होती रहेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.