Ayodhya Big Breaking News : गोसाईगंज कस्बे में शुक्रवार को तब सनसनी फैल गई जब एक मेडिकल स्टोर संचालक को ₹1000000 की रंगदारी वाली चिट्ठी मिली। रंगदारी मांगने से घबराए कारोबारी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसने दवा कारोबारी को वह चिट्ठी लाकर दी है जिसमें रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर पिता पुत्र को गोली मार देने की धमकी दी गई है।

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद ही दवा व्यवसाई से रंगदारी मांगने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यापारी भी दहशत में हैं बताया जा रहा है कि गोसाईगंज कस्बे के दवा व्यापारी की दुकान पर एक व्यक्ति ने चिट्ठी ले जा कर दी जिसमें 1000000 रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दवा कारोबारी ने जब चिट्ठी खोलकर पढ़ी तो उसमें ₹1000000 की रंगदारी मांगने के साथ धमकी दी गई है कि अगर 1000000 रुपए नहीं दिए गए तो दवा व्यवसाई पिता पुत्र को गोली मार दी जाएगी।

दवा व्यवसाई की शिकायत पर पुलिस ने धमकी का मामला दर्ज किया है। मेडिकल स्टोर संचालक ने जिस व्यक्ति के बारे में पुलिस को चिट्ठी लाने की जानकारी दी है उसे पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे चिट्ठी देते हुए कहा कि यह मेडिकल स्टोर संचालक का बिल है उसे दे दीजिए। इसलिए उसने लिफाफा लेकर मेडिकल स्टोर संचालक को दे दिया है इससे ज्यादा की जानकारी उसे नहीं है। बताया जा रहा है कि चिट्ठी में 1000000 रुपए मानने के साथ यह भी कहा गया है कि अगर दवा व्यवसाई ने मांग पूरी नहीं की तो पिता पुत्र को गोली मारने के साथ ही इनकम टैक्स और सेल टैक्स विभाग से छापा भी डलवाया जाएगा जिससे कि दवा कारोबारी पूरी तरह तबाह हो जाएगा ।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लड़ा है। चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर ही दवा कारोबारी से बदमाशों ने रंगदारी मांग कर भाजपा के कानून व्यवस्था मुद्दे को चुनौती दे डाली है।