Ayodhya News : हेट स्पीच रोकने में नाकाम चुनाव आयोग को कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी सूर्यकांत पांडे ने दिखाया आईना, गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह

Spread the love

अयोध्या। कम्युनिस्ट पार्टी के अयोध्या विधानसभा प्रत्याशी सूर्य कांत पाण्डेय पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अपने साथियों के साथ 10 बजे से एक घंटा मौन रहकर धरना दिया।चुनाव आयोग की नाकामी के खिलाफ धरने की घोषणा उसके लचर रवैए के लिए दिया गया।

    श्री पाण्डेय ने मौन तोडऩे के बाद आरोप लगाया कि भाजपा के नेता चुनाव शुरू होते ही नफरती बयान देकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इस सबंध मे उन्होंने आयोग को कई बार इमेल से सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग किया परन्तु आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं किया।इसके खिलाफ लोगों तक सच्चाई पहुचाने के लिए गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठना पड़ा।

      धरने मे शामिल भाकपा के प्रांतीय कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में अक्षम है।जिसके कारण सत्ता दल खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।उनके नेता केवल साम्प्रदायिक भाषण के बदौलत चुनाव जीतना चाहते हैं।भाजपा के पास जनता को बताने के लिए गलतियों के सिवाय कुछ नहीं है।

  मौन धरने में उदय चंद यादव, विकास सोनकर, विक्रम निषाद, विकास पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, शिव ओम पाण्डेय, अंकित पाण्डेय भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.