मिल्कीपुर। बालिका के चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, बालिका रसोई से घर के बाहर शोर मचाते निकली परिजन कुछ कर पाते कि इसी बीच चुनाव ड्यूटी मे शाहगंज चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने हमराहियों के साथ पहुंच कर आग से घेरी बालिका को बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की ।
प्राप्त सूचनानुसार के अनुसार दिन में केशव प्रसाद पुत्र राम चंदर निवासी शाहगंज बाजार, थाना इनायत नगर की ग्यारह साल की बेटी घर पर चाय बना रही थी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई बालिका चिल्लाते हुए एकदम घबराई हुई घर के बाहर निकली उसी समय चौकी इंचार्ज शाहगंज जय किशोर अवस्थी अपने हमराह सिपाहियों के साथ चुनाव ड्यूटी निगरानी पर निकले थे उन्हें रास्ते में सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच गए गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकालते व तत्परता दिखाते हुए गैस सिलेंडर की आग को काबू में किया।