Ayodhya News : कांग्रेस ने मिल्कीपुर में खोला चुनाव कार्यालय, निर्मल खत्री ने भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात

Spread the love

Ayodhya : विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची फाइनल होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं । मिल्कीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री ने किया । इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश रावत को चुनाव में उनकी स्वच्छ छवि का लाभ जरूर मिलेगा और मिल्कीपुर की जनता उन्हें विधायक बना कर भेजेगी।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ने इस मौके पर कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मिल्कीपुर की जनता आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का पूरा साथ देगी। जिले और प्रदेश की जनता यह देख रही है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ही अकेले मुख्य विपक्ष की भूमिका में है। प्रदेश में कहीं भी दलित या किसान उत्पीड़न की घटना हुई तो कांग्रेस पार्टी ने ही ऐसे मामलों में खुलकर भाजपा और प्रदेश सरकार का विरोध किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों और दलितों समेत अनेक मामलों में पहल कर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम किया है। पिछले 5 सालों से सड़क पर संघर्ष कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का लाभ निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा । जनता भारतीय जनता पार्टी की झूठ और फरेब की राजनीति को समझ चुकी है। सत्ताधारी दल के पास पिछले 5 साल के कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं है इसलिए अपनी उपलब्धियों को बताने की जगह प्रदेश को धर्म की राजनीति में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रही है।

मिल्कीपुर में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते पूर्व सांसद निर्मल खत्री @ayodhyasamvad


चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पार्टी प्रत्याशी बृजेश रावत के अलावा प्रमुख रूप से पूर्व विधायक माधव प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबाबक्स सिंह भगवानबक्स सिंह, लल्लू सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप मिश्रा ,संजय तिवारी, शैलेंद्र शुक्ला, शिवम पांडे कर्मराज यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.