Ayodhya News: कांग्रेस जिला प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा पर पौने दो लाख की रिश्वतखोरी के आरोप ने मचाई सनसनी

Spread the love

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस के अयोध्या चुनाव प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में फंस गए हैं। गोसाईगंज के कांग्रेस नेता राजेश तिवारी बाबा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने टिकट दिलाने के नाम पर पौने ₹200000 हड़प कर लिए हैं। इस आरोप के सामने आने के बाद कांग्रेस में सनसनी का माहौल है। पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी अब प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

राजेश तिवारी बाबा। photo- ayodhya samvad.com

गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस के स्थानीय नेता राजेश तिवारी बाबा ने शुक्रवार को प्रशांत सर पार्टी के अयोध्या जिला चुनाव प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पार्टी नेतृत्व को स्थानीय दावेदारों की सूची भेजने की जिम्मेदारी मिलने के आधार पर हनुमंत विश्वकर्मा ने उनसे पौने ₹200000 यह कहकर हड़प लिए कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे तो वह प्रदेश नेतृत्व तक उनकी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। राजेश तिवारी का आरोप है कि प्रदेश नेतृत्व की सूची में नाम शामिल करने के नाम पर उन्होंने पौने ₹200000 ले लिए और बाद में टिकट भी किसी दूसरे को दिलवा दिया। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो हनुमंत विश्वकर्मा पैसे वापस करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। उनका आरोप है कि विश्वकर्मा ने उनसे कुछ पैसे नकद लिए हैं और कुछ बैंक खाते में ट्रांसफर लिया है।

राजेश तिवारी ने कहा कि अब उनकी जगह गोसाईगंज विधानसभा से शारदा जयसवाल को टिकट दे दिया गया है।अब जब उनसे पैसा वापस मांगा जा रहा है तो देने में आनाकानी कर रहे हैं। राजेश तिवारी बाबा का दावा है कि इस बातचीत की उनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है और यह ऑडियो रिकॉर्डिंग और अकाउंट की डिटेल वह प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को उपलब्ध कराएंगे। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा जैसे नेताओं के रहते हुए कांग्रेस पार्टी का भला होने वाला नहीं है। हनुमंत विश्वकर्मा जैसे लोग कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं। इससे पहले अयोध्या विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रीता मौर्या पर भी आरोप लगा है कि वे धर्म परिवर्तन करवाती है जिसको लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.