Ayodhya News : अयोध्या शहर में बुधवार को सनसनी फैल गई शहर की दो मस्जिदों और सड़क पर धार्मिक विद्वेष भड़काने वाले पर्चे पाए गए। असामाजिक तत्वों की नापाक कोशिश को ना काम करने के लिए अयोध्या के प्रशासनिक अधिकारी तुरंत फील्ड में उतर आए। जिलाधिकारी नीतीश कुमार एसएसपी शैलेश पांडे के अलावा कमिश्नर नवदीप रिणवा और आईजी पुलिस केपी सिंह भी शहर के प्रमुख धर्म स्थलों पर पहुंचे और धर्मगुरुओं से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया किस शहर में सब कुछ शांतिपूर्ण बना हुआ है। जरूरत शांति और सद्भाव बनाए रखने की है जिन लोगों ने पर्चे फेंक कर शहर की शांति में आग लगाने की कोशिश की है उन्हें जल्द ही तलाश कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

रमजान के महीने में अयोध्या शहर को दंगों की आग में झोंकने की साजिश रची गई है। पिछले कुछ महीने से देश का सांप्रदायिक माहौल पहले से बिगड़ा हुआ है। इसे हर रोज बिगाड़ने में भी कुछ लोग जुटे हुए हैं। ऐसे में अयोध्या में भी सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश रची गई है। असामाजिक तत्वों ने बुधवार को अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र की दो मस्जिद और एक मोहल्ले की सड़क पर ऐसे पर्चे फेंके हैं जिनमें संप्रदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। संप्रदाय विशेष के लोगों को आहत करने के लिए उनके मजहब पर गंदी टिप्पणी की गई है।
मस्जिद और सड़क पर आपत्तिजनक पर्चे फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया। अधिकारियों ने भी समझ लिया कि दंगा कराने की साजिश की जा रही है। ऐसे में जिला अधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे मंडलायुक्त नवदीप रिणवा आईजी के पी सिंह ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों मस्जिदों में जाकर धर्मगुरुओं से मुलाकात की । अधिकारियों ने धर्म गुरुओं को बताया कि जिन लोगों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां तक पर्चा फेंकने का सवाल है तो यह कुछ असामाजिक तत्व है जो शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। अयोध्या शहर के आम नागरिक इस तरह के विचार का समर्थन नहीं करते हैं। दूसरे धर्म के प्रति भी लोग पूरा सम्मान रखते हैं ऐसे में धर्म गुरुओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज के लोगों को समझाना चाहिए कि वह साजिश करने वालों की चाल में ना फंसे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने चौक की टाट शाह मस्जिद के इमाम से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि साजिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी कश्मीरी मोहल्ला की मस्जिद और घोसियाना मोहल्ले में जहां सड़क पर आपत्तिजनक पर्चा फेंका गया था वहां भी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।