CM Yogi पहुंचे अयोध्या, रामलला- बजरंगबली के दर्शन पूजन के बाद दलित बसंती के घर किया भोजन

Spread the love

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( cm yogi adityanath ) सवा महीने के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंच गए हैं। अयोध्या में भगवान राम लला और बजरंगबली के दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अयोध्या में रहने वाले दलित परिवार के साथ समय बिताया और उनके घर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह तक अयोध्या में रहेंगे इस दौरान अयोध्या में कई विकास योजनाओं का निरीक्षण और देवेंद्र कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
राम लला की आरती
हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की आरती करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा अर्चना

अयोध्या के दूसरे दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या चांद में संचालित हो रही कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। अयोध्या की टेढ़ी बाजार पर बन रही मल्टीपार्किंग और और ब्रिज का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर कौशलेश कुंज में निर्माणाधीन शॉपिंग कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जहां में अशर्फी भवन के पास स्थित दलित महिला बसंती के घर पहुंच कर परिवार जनों से मुलाकात की और परिवार के सदस्यों के साथ भोजन भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में साधु संतों के साथ भोजन किया था।

अयोध्या में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

अयोध्या में मुख्यमंत्री ने मंडल आयुक्त सभागार में अयोध्या की विभिन्न विकास योजनाओं की कार्य प्रगति समीक्षा की है। इसके साथ ही अयोध्या के गुप्तार घाट पर नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। क्या मैं जिस दलित परिवार से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है उस परिवार की लड़की ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उन लोगों को कहीं कोई नौकरी या रोजगार दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.