Ayodhya News : दूसरी बार सीएम बने योगी का अयोध्या के 15000 मठ मंदिरों धर्मशालाओं को रिटर्न गिफ्ट, नहीं देना होगा अब हाउस टैक्स

Spread the love

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश की सत्ता दूसरी बार संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी के और राम जन्म भूमि मंदिर परिसर में रामलला के दर्शन किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि अयोध्या के मंदिर और धर्मशालाओं को अब नगर निगम हाउस टैक्स नहीं देना होगा। समाजवादी पार्टी भी अयोध्या के मठ मंदिरों के टैक्स को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ी थी। चुनाव में भाजपा ने ऐसा कोई एलान नहीं किया था लेकिन सत्ता संभालने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री ने मठ मंदिरों को मुंह मांगी मुराद दे डाली है। अयोध्या में करीब 15000 मंदिर और धर्मशालाएं हैं जिन्हें इसका फायदा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे में रामकोट परिक्रमा को भी हरी झंडी दिखाई इस परिक्रमा में 3000 से ज्यादा साधु-संतों ने हिस्सा लिया है।

रामलला का दर्शन पूजन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले कार्यकाल में 50 से ज्यादा बार अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। विधानसभा चुनाव प्रचार के समय में भी उन्होंने अयोध्या में 1 दिन रुक कर रामलला और हनुमान जी के दर्शन पूजन किए थे। शुक्रवार को लगभग 2:45 बजे अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी में भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमंत लला का दर्शन पूजन किया। अयोध्या में हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमानजी को अयोध्या का कोतवाल भी कहा जाता है। हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास सहित अन्य संतों से आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री सीधे राम जन्मभूमि परिसर की ओर चले गए। वहां उन्होंने राम जन्मभूमि में राम लला का दर्शन पूजन किया और राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा तस्वीरों में

अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत

अयोध्या में मुख्यमंत्री का तीसरा पड़ाव मातगैंड का मंदिर रहा। जहां से अयोध्या राम कोट की परिक्रमा शुरू हो रही है मुख्यमंत्री ने इस परिक्रमा को हरी झंडी दिखाया। यह परिक्रमा नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर विक्रमादित्य महोत्सव समिति की ओर से आयोजित की गई है। इस परिक्रमा के तहत श्री राम जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा की जा रही है। इस परिक्रमा में 3000 से ज्यादा साधु-संत शामिल हुए हैं ।भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मेंयर ऋषिकेश उपाध्याय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा समेत अनेक अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और मंदिरों के महंत इस परिक्रमा में शामिल हुए हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

रामकोट परिक्रमा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ रामकथा पार्क में मंडलीय समीक्षा बैठक की है। इसी बैठक में उन्होंने अयोध्या के मंदिरों और धर्मशालाओं को नगर निगम के हाउस टैक्स देने से मुक्त कर दिया है। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने चैत्र रामनवमी मेला की भव्यता को लेकर तैयार किए गए प्लान को देखा और अधिकारियों को अपनी ओर से निर्देश भी दिए। अयोध्या के मठ मंदिरों और धर्मशालाएं को अयोध्या नगर निगम के भारी-भरकम हाउस टैक्स नीति का सामना करना पड़ रहा था। सभी मंदिरों और मठों पर कमर्शियल दर से लाखों रुपए के टैक्स लगाए गए हैं। इससे मंदिरों के साधु-संत परेशान थे। विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया था और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में भी इसे शामिल किया था कि सरकार बनने पर मठ मंदिरों और धर्मशाला ओं को नगर निगम के हाउस टैक्स से मुक्त किया जाएगा। चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कोई वादा नहीं किया था लेकिन अयोध्या पहुंचने पर पहली बार में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मठ मंदिरों के संचालकों को मुंह मांगी मुराद दे दी है।

मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.