अयोध्या । देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में अयोध्या को प्रथम दर्जा दिलाने के लिए शहर में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को देवकाली वार्ड में इसी तरह का आयोजन किया गया।ब
अयोध्या शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल दर्जा दिलाने के लिए सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। सोमवार को शहर के वार्ड देवकाली मे मथुसूदन बिद्या मंन्दिर जू. हा. स्कूल अयोध्या मे ओम स्वच्छता कारपोरेशन व कैरियर कन्सल्टेंट एसोसिएशन के द्वारा स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित समन्वयक भारती सिह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर को बेहतर रैकिग दिलवाने के लिए नगर निगम अयोध्या ने देवकाली वार्ड को लिया है ऐसे मे हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम को सहयोग करे गीला ,सूखा ,ई वेस्ट कूडा अलग ,अलग करके नगर निगम के गाड़ियों को दे ,व अपने घरो से कपडे का झोला लेकर ही दुकान से सामान लेने जाए, स्वच्छता एप सिटीजन फीडबैक देकर अपने शहर को स्वच्छता रैकिग दें। विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया की सभी शैक्षणिक संस्थानो को इस प्रकार का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक करना चाहिए ताकि बच्चे अपने माता ,पिता व आसपास के लोगो को स्वच्छता के बारे मे बताए उन्होंने बच्चों को गीला व सूखा कचरा,अलग अलग करने और गीले कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया,इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य महेश शर्मा सुपरवाइजर प्रतिभा, ऋषभ श्रीवास्तव नितिन श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।