Lucknow News : सीएम हाउस पहुंचे भाजपा के यह विधायक, बनने जा रहे हैं मंत्री, फाइनल सूची से अयोध्या गायब

Spread the love

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 को अंतिम रूप मिल चुका है। भाजपा के जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है उन्हें मुख्यमंत्री ने दोपहर में अपने आवास पर बुलाया। सीएम आवास से यह सभी विधायक सीधे शपथ ग्रहण के लिए पहुंचेंगे। सतीश महाना और दिनेश शर्मा जैसे बड़े नेताओं को मौका नहीं मिला है जबकि पुलिस नौकरी छोड़कर आने वाले असीम अरुण और पीएमओ से यूपी की राजनीति में कदम रखने वाले एके शर्मा को मंत्री बनाया जा रहा है। बृजेश पाठक को भी उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

शपथ ग्रहण का मंच तैयार

अयोध्या जिले से इस बार भी किसी को मंत्री बनने का मौका नहीं मिल रहा है। आगरा से इस बार सबसे ज्यादा तीन लोगों को मंत्री बनने का मौका मिल रहा है जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल रही बेबी रानी मौर्य सबसे प्रमुख हैं उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है इसके अलावा आगरा नगर निगम की मेयर रह चुकी अंजुला माहौर और विधायक योगेंद्र उपाध्याय का नाम भी शामिल है। आगरा के चौधरी उदयभान सिंह पहले मंत्री थे वह इस बार चुनाव नहीं लड़े हैं । दलित नेता व विधायक जीएस धर्मेश को इस बार मंत्री ने बनाया जा रहा है इसकी वजह शायद उनका और बेबी रानी मौर्य का करीबी रिश्तेदार होना है।

इकाना स्टेडियम के बाहर लगी भीड़

मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर में जिन भाजपा विधायकों को बुलाया गया है उन्हें ही मंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारी है। जो भाजपा विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं उनमें केशव प्रसाद मौर्य, असीम अरुण, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, प्रतिभा शुक्ला ,राकेश राठौर, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, धर्मवीर प्रजापति ,लक्ष्मी नारायण चौधरी, गिरीश यादव, अनूप बाल्मीकि ,अनिल राजभर ,संजीव गौड़, संदीप सिंह, संजय निषाद, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर ,कुंवर बृजेश सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम , दिनेश खटीक, आशीष पटेल , नितिन अग्रवाल , कपिल देव अग्रवाल , सुरेश राही ,अनिल शुक्ला वारसी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजेश पाठक, केपी मलिक, रजनी तिवारी, सरिता भदौरिया, अंजुला माहौर ,नरेंद्र कश्यप, योगेंद्र उपाध्याय, रामनरेश अग्निहोत्री, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, पूरन प्रकाश, श्रीकांत शर्मा और जयवीर सिंह शामिल हैं।

भाजपा के वह नेता जिनसे पार्टी की तरफ से किया गया सम्पर्क

केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी
स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी
बृजेश पाठक, कैण्ट लखनऊ
श्रीकांत शर्मा, मथुरा
सिद्धार्थनाथ सिंह, पश्चिम प्रयागराज
नंद गोपाल नंदी, प्रयागराज दक्षिण
रवीन्द्र जायसवाल, वाराणसी उत्तरी
कपिलदेव अग्रवाल, मुजफ्फनगर
धर्मपाल सिंह, एत्मादपुर आगरा
भूपेन्द्र सिंह, एमएलसी
असीम अरुण, कन्नौज
नितिन अग्रवाल, हरदोई सदर
जे पी एस राठौर, प्रदेश महामंत्री यूपी
अनिल राजभर, शिवपुर वाराणसी
अरविंद कुमार शर्मा, एमएलसी
जितिन प्रसाद, एमएलसी
नरेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा
आशीष पटेल, एमएलसी
संजय निषाद, एमएलसी
लक्ष्मी नारायण चौधरी, छाता मथुरा
बलदेव औलख, बिलासपुर रामपुर
के पी मालिक, बड़ौत, बागपत
संदीप सिंह, अतरौली अलीगढ़
गिरीश यादव, सदर जौनपुर
ठाकुर जयवीर सिंह, सदर मैनपुरी
कुँवर बृजेश सिंह, देवबंद सहारनपुर
संजीव गौड़, ओबरा सोनभद्र
सतीश शर्मा, दरियाबाद बाराबंकी
अनूप बाल्मीकि, खैर अलीगढ़
दया शंकर सिंह, बलिया
बेबी रानी मौर्या, आगरा देहात
अंजुला माहौर,
सरिता भदौरिया, इटावा
रजनी तिवारी, शाहाबाद, हरदोई
विजय लक्ष्मी गौतम, सलेमपुर देवरिया
प्रतिभा शुक्ला, अकबरपुर कानपुर देहात

दानिश आज़ाद से भी संपर्क

मंत्री मोहसिन रजा पर सस्पेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published.