Ayodhya News : बृजेश पाठक के उप मुख्यमंत्री बनने पर अयोध्या में उत्सव का माहौल, बांटी गई मिठाई, ढोल नगाड़े के साथ झूमे समर्थक

Spread the love

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में प्रदेश के बड़े सर्वमान्य ब्राह्मण नेता बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर पूरे जिले में उत्सव का माहौल है उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर जहां खुशी का इजहार किया वहीं पर ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे ।

शपथ ग्रहण के बाद फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए बृजेश पाठक

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्रीश्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने अपने परिषद की तरफ से बृजेश पाठक को 1 दिन पहले उनके आवास पर जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर कोटिश: बधाई दी है और आज शपथ लेने पर भी खुशी से झूम उठे। नगर निगम अयोध्या के प्रथम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने श्री पाठक को बधाई देते हुए कहा है कि उनके डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने से पूरे प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे और लोक सभा 20 24 के चुनाव में मजबूती मिलेगी और समरसता का वातावरण कायम होगा। भाजपा के महा नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे योगी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया है । भारतीय जनता पार्टी के थिंकटैंक माने जाने वाले सुनील श्रीवास्तव ने दूसरे बार शानदार जीत के बाद सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम के साथ सभी पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए बताया कि यह सरकार अपने शानदार कार्यों से अवश्य इतिहास लिखेंगी जिससे विपक्षी काफी दूर छूट जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए ब्राह्मण नेता बृजेश पाठक

भाजपा के वरिष्ठ छात्र नेता रहे वीर भानु प्रताप सिंह ने योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के शपथ लेने से प्रदेश में लोकप्रिय सरकार से गठन का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए खुशी जताई वरिष्ठ भाजपा छात्र नेता कृष्णकांत पांडे दिनकर पांडे ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है और इसे सरकार का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने वाला निर्णय बताया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी शास्त्री ने श्री पाठक के शपथ लेने पर खुशी जाहिर की है और इसे मोदी और अमित शाह के सामाजिक समरसता का संगम बताया है युवा छात्र नेता एवं जिले के श्री पाठक के अति करीबी रहे विशाल मिश्र हिंदू योद्धा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मिश्र ने खुशी का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.