अयोध्या । उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रमुख दलों के दावेदार शुभ मुहूर्त का इंतजार करते रहे। बृहस्पतिवार को गुप्त नवरात्र की तीज के मौके पर भाजपा व सपा के प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कराया। इसी दिन 39 नामांकन पत्र भी खरीदे गए। अब सभी को शनिवार बसंत पंचमी और सोमवार की अचला सप्तमी का इंतजार है। जब शुभ घड़ी में नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों का जमघट लग सकता है।




मौनी अमावस्या के बाद बुधवार से गुप्त नवरात्र के शुरुआत हुई है। बुधवार को नवरात्र की पहली और दूसरी तिथि एक साथ होने की वजह से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने से गुरेज किया। 3 फरवरी को जब नवरात्र की तीज और देवताओं के गुरु बृहस्पति के शुभ दिन का संयोग मिला तो अयोध्या सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन भारतीय जनता पार्टी की गोसाईगंज सीट से प्रत्याशी आरती तिवारी और अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करा दिया। आरती तिवारी और पवन पांडे ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 1 दिन पहले सभी को सूचना भी दी लेकिन वेद प्रकाश गुप्ता बगैर किसी पूर्व तैयारी के दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार के अनुसार 275-अयोध्या विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने एक सेट में व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने दो सेट में तथा 276 गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने तीन सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया। इसके साथ ही 274-बीकापुर विधानसभा, 271-रूदौली विधानसभा तथा 273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रत्याशी द्वारा कोई भी नामांकन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन के तीसरे दिन 271-रूदौली विधानसभा में 09 नामांकन फार्म, 273-मिल्कीपुर विधानसभा में 05 नामांकन फार्म, 274-बीकापुर विधानसभा में 12 नामांकन फार्म, 275-अयोध्या विधानसभा में 07 नामांकन फार्म एवं 276-गोशाईगंज विधानसभा में 06 नामांकन फार्म (कुल 39) प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने फार्म लिया। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है।
अब बसंत पंचमी और अचला सप्तमी का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य चंद्रधर मिश्र के अनुसार गुप्त नवरात्र के कारण 8 फरवरी तक हर दिन शुभ मुहूर्त है लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पंचमी और सप्तमी की तिथियां सर्वश्रेष्ठ हैं । शनिवार बसंत पंचमी के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में नामांकन सर्वश्रेष्ठ है इसी तरह सोमवार अचला सप्तमी के दिन अश्वनी नक्षत्र के कारण नामांकन का शुभ मुहूर्त बन रहा है ।