Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने से पहले डैमेज कंट्रोल में जुटे भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या गैंग रेप कांड पीड़िता के घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के दौरान उनके कई अंदाज देखने को मिले। समझाने, पुचकारने और धमकाने के साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे घटनाक्रम से बेहद नाराज हैं। खास तौर पर उन्होंने पीड़िता की पहचान का खुलासा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा करने को कहा है।

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंच कर बताया कि विधायक होने की वजह से उनके पास बहुत सारे काम हैं। वह फालतू नहीं बैठे हैं इसलिए बार-बार पीड़िता के घर नहीं आ सके लेकिन जिस दिन वारदात हुई उस दिन सबसे पहले वह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता के लखनऊ में इलाज का पूरा इंतजाम कराया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता के इलाज में मदद कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। पीड़ित बच्ची के पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी स्थानीय स्कूल के प्रबंधक ने ली है। 5 साल तक वो खुद विधायक हैं कोई समस्या नहीं आने देंगे। लेकिन इस मामले में ऊंची राजनीति करने वाले लोग सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री ऐसे लोगों से बेहद नाराज हैं।

उन्होंने कहा कि जब लोग घटिया राजनीति करते हैं तो मदद करने वाले भी चिढ़ जाते हैं। ऐसे में मदद करने वाले भी कहते हैं कि जाओ अखिलेश यादव से ही मदद ले लो। उन्होंने सवाल भी उठाया कि अखिलेश यादव कौन होते हैं मदद करने वाले और उनकी स्थिति क्या है। लोगों ने जब पीड़िता के 164 का बयान कराए जाने की बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई है अभी बच्ची बयान देने की स्थिति में नहीं है जैसे ही वह स्वस्थ होगी उसका बयान लेकर जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जब कहा कि आरोपित अभी खुलेआम घूम रहे हैं। फॉरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए था तो उन्होंने कहा कि पुलिस ईमानदारी से काम करेगी किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।