Ayodhya News : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे अयोध्या कर बजरंगबली के दर्शन करने की इच्छा जताई है लेकिन उनके अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम में यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है. अयोध्या के पड़ोसी जिले गोंडा निवासी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहले उनका विरोध किया और अब अयोध्या के साधु संत भी विरोध कर रहे हैं लेकिन विरोध करने वालों को भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने राम की मर्यादा का सबक याद दिलाया है. अयोध्या सांसद ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं जो भी अयोध्या में आएगा उसका स्वागत है.

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने महाराष्ट्र मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का समर्थन कर दिया है . इससे उन लोगों को करारा झटका लगा है जो राज ठाकरे के विरोध की राजनीति के सहारे हिंदुओं का ध्रुवीकरण कर हिंदू नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं . भाजपा सांसद लल्लू सिंह का बयान तब सामने आया है जब कई संगठन और नेता यह ऐलान कर चुके हैं कि वह राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे.

कैसरगंज के भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का खुलकर विरोध किया है . उनका मानना है कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में जिस तरह से उत्तर भारतीयों के खिलाफ नफरत की राजनीति है ऐसे में उन्हें उत्तर प्रदेश आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है . बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है कि वह राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे। कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत भी हैं यही नहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी बृजभूषण सिंह के शरण के समर्थन में है।लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के विरोध को बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने उनका व्यक्तिगत विचार बताया है।

भाजपा सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि जो भी अयोध्या आएगा उसका स्वागत है।जो भी भगवान राम के शरण में आएगा उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से अगर कोई अयोध्या में प्रभु श्री राम के चरणों में आता है तो उसका स्वागत है।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि राज ठाकरे जी को सद्बुद्धि दे कि वे मोदी जी के मार्गदर्शन में काम करें जिससे उनका व महाराष्ट्र का कल्याण हो सके। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर हैं जिसको लेकर कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने चुनौती दी है कि 5 जून को राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे इसके लिए वे गोंडा बहराइच व अयोध्या में कई जगहों पर पोस्टर भी लगया है।