मया बाजार ,अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं. समाजवादी पार्टी बसपा और कांग्रेस को राम मंदिर निर्माण विरोधी करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मतदाताओं से सीधी अपील कर रहे हैं कि 500 वर्ष पुराने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने और मंदिर निर्माण आंदोलन में सहयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार दें.
अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से कहा कि 500 वर्ष पुराना राम मंदिर बन रहा है तो अयोध्या की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलनी चाहिए. उन्होंने मतदाताओं से पूछा भी कि क्या भाजपा का इतना हक बनता है या नहीं 5 सीटें मिलनी चाहिए और उत्तर प्रदेश में भाजपा की दमदार सरकार बननी चाहिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के दुमदार सरकार थी इसलिए दंगे हो रहे थे दंगाइयों और अपराधियों पर कार्रवाई करने में वह सरकार तुम दबा लेती थी लेकिन भाजपा के सरकार ने अपराधियों पर बुलडोजर चलाया है पूरे 5 साल के दौरान कहीं दंगा नहीं हुआ इसलिए भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी चाहिए.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने का फायदा सभी को मिल रहा है अब महीने में राशन भी डबल मिल रहा है उन्होंने मतदाताओं से सवाल-जवाब की शैली में पूछा कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है या नहीं . दो बार मिल रहा है या नहीं. राशन के साथ अब रिफाइंड तेल और नमक भी मिल रहा है या नहीं. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि सब कुछ जब मिल रहा है बिजली भी मिल रही है तो यह सब कुछ डबल इंजन के सरकार से हो रहा है ऐसे में भाजपा की दोबारा सरकार बनवा दीजिए जिससे आने वाले समय में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. स्मार्ट फोन और लैपटॉप पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोसाईगंज सीट पर मतदाताओं से अपील की कि वह भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी को भारी बहुमत से जिताए जिससे उत्तर प्रदेश में दमदार सरकार बनाने का सपना पूरा हो सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम रोड शो करने के बाद अयोध्या में ही विश्राम कर शुक्रवार की सुबह राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे. वह शुक्रवार की सुबह रामलला का दर्शन करने भी जाएंगे योगी के रोड शो का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया कि अयोध्या में उनके स्वागत में 47 स्टेज लगाए गए थे जिनमें 12 स्थानों पर से योगी आदित्यनाथ और पुष्प वर्षा की गई रोड शो में पैदल चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए तीन स्थानों पर पीने के पानी का स्टाल भी लगाया गया था. योगी के रोड शो के दौरान विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग वेशभूषा में कुछ लोगों को बिठाया गया था जिनसे अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान का परिचय कराया जा सके दो स्थानों पर संस्कृत के स्कूलों में पढ़ने वाले वेद पाठी बच्चे भाजपा का झंडा उठाकर बैठे हुए थे. एक स्वागत स्थल पर पालतू बंदर को लेकर पहुंचे भाजपा समर्थक ने बंदर के हाथ में भाजपा का झंडा थमा रखा था वह आते जाते लोगों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दे रहा था.
