बीकापुर, अयोध्या । बीकापुर क्षेत्र के भीतर गांव में मंगलवार को एक 14 वर्षीय किशोरी का शव गांव के बाहर स्थित कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराई है लेकिन वारदात के बारे में कोई सुराग नहीं तलाश सकी।को
नाबालिग लड़की के साथ वारदात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की मोतीगंज पुलिस चौकी से संबंधित लक्ष्मणपुर ग्रंट मजरे भीतरगांव में हुई है। गांव में रहने वाले राम मनोहर जायसवाल की 14 साल की बेटी महक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो गांव के बाहर करीब आधा किलोमीटर दूर एक कुएं के पास 14 वर्षीय किशोरी महक पुत्री राम मनोहर जयसवाल का स्वेटर और चप्पल दिखाई दिया । परिजनों ने किशोरी की आसपास तलाश की लेकिन कहीं भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बीकापुर ने कोई में तलाश शुरू की तो किशोरी का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्यवाही शुरू की ।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।