Ayodhya News: मतगणना केंद्रों के बाहर ऐसा क्या करने जा रही है भारतीय किसान यूनियन जो पुलिस की उड़ गई है नींद, पढ़िए पूरी खबर

Spread the love

अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन मतगणना के समय आगामी 10 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर धरना देकर मतगणना कार्य की निगरानी करेगी ।यह निगरानी मतगणना में धांधली की आशंका के मद्देनजर की जा रही है।
इस संबंध में यूनियन की एक आवश्यक पंचायत की जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में तिकोनिया पार्क ( सदर तहसील के सामने) संपन्न हुई। जिसमे भाकियू सुप्रीमो राकेश टिकैत के आहवान के अनुपालन में आगामी 10 मार्च को मतगणना केंद्र राजकीय इंटर कालेज के सामने टेक्टरों के साथ धरना देने का निर्णय लिया गया है।

तिकोनिया पार्क में किसान यूनियन की बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी @ayodhyasamvad


पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एवं जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए गलत तरीकों के प्रयोग करने की आशंका है । इसलिए मतगणना केंद्रों की निगरानी पूरी मुस्तैदी के साथ की जाएगी। जिसके अनुपालन में दिनांक 10 मार्च 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज के सामने धरना देने का निर्णय लिया गया है ।


आज की पंचायत में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, राम गणेश मौर्य, जिला प्रवक्ता फरीद अहमद, जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, जिला सचिव दशरथ सिंह, रामप्रताप गुप्ता ,संगठन मंत्री शोभाराम यादव, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पूरा मुकेश मौर्य, रामू चंद विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रेम शंकर वर्मा, बाबूराम तिवारी, जगन्नाथ पटेल, दानिश खान ,मोहम्मद अबरार, राजकुमार सोनी, उषा देवी, जितेंद्र प्रसाद उर्मिला निषाद, लालती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.