Ayodhya News : बिना माफी राज ठाकरे को नहीं रखने देंगे अयोध्या में कदम : ब्रजभूषणशरण सिंह

Spread the love


अयोध्या। भाजपा के कैसरगंज से सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने रविवार को अयोध्या में दोबारा ऐलान किया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे जब तक उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे उन्हें अयोध्या में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इसमें कोई संशय करने की आवश्यकता नहीं है कि अयोध्या में 500000 लोग उनके आवाहन पर इकट्ठा हो रहे हैं।

भाजपा सांसद रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जमीन पर राज ठाकरे को कदम नहीं रखने देंगे। पहले वह उत्तर भारतीयों से माफी मांगे तभी उन्हें अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा। राज ठाकरे पर धर्म आधारित राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि वह अयोध्या पूजा पाठ करने नहीं आ रहे हैं यह उनकी धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि वह राजनीतिक यात्रा के लिए अयोध्या आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या आने के लिए उन्होंने रोका जरूर है लेकिन अगर वह उत्तर भारतीयों से माफी मांग लेते हैं तो उन्हें यहां आने दिया जाएगा। राज ठाकरे को माफी मांगने के लिए कई विकल्प देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांग लेते हैं तो भी उन्हें आने दिया जाएगा या वह अयोध्या के संतो से माफी मांग लें। अगर वही इन सब लोगों से भी माफी नहीं मांग रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो संत भी हैं अगर उनसे भी माफी मांग लेते हैं तो भी उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

भाजपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। समाज के हित के लिए उत्तर भारतीय लोगों के सम्मान के लिए वह लड़ाई लड़ रहे हैं। बहुत सोच समझ कर उनका विरोध कर रहा हूं अगर राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का विरोध करने के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें उत्तर भारत के कई राज्यों में पांव नहीं रखने देंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के बाद अब वह बिहार झारखंड हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी जाएंगे जहां लोगों को उत्तर भारतीयों के साथ राज ठाकरे की पार्टी की ओर से किए गए अन्याय की बात बताएंगे और लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित करेंगे।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को अयोध्या की शक्ति नगर कॉलोनी में अपनी बहू डॉक्टर निशी सिंह के कात्यायनी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.