अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण की महा योजना और विस्तारीकरण को शहर के लोग जितना ही समझने की कोशिश कर रहे हैं उतना उलझते जा रहे हैं । मंगलवार को प्रस्तावित महायोजना की आपत्तियों के निस्तारण बैठक का अंतिम दिन रहा ।शहर के व्यापारी संगठनों के साथ प्राधिकरण उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी बैठक में शामिल रहे और उन्होंने जोर शोर से दावा किया कि प्रस्तावित महायोजना के बारे में गलतफहमी पैदा की जा रही है। किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने इसका समर्थन किया लेकिन सड़कों का चौड़ीकरण कैसे होगा। इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित महायोजना को लेकर गलतफहमी फैलाने वालों को जवाब दिया है। इसके साथ में नगर के विस्तारीकरण के लिए उन्होने शहर की पुलिस लाईन व मण्डल कारागार को कहीं और स्थानांतरित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह को दिया। जिससे इसकी भूमि का उपयोग जनसुविधा के लिए किया जा सके।

महायोजना में आपत्ति निस्तारण के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व प्राधिकरण की बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि महायोजना के विषय में जो भी गलतफहमी फैलायी जा रही है वह गलत है। शासन द्वारा किसी को भी हटाया नहीं जायेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो सहमति के आधार पर उसका निस्तारण होगा। वहीं विधायक के कथन पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने भी अपनी सहमति दी।
बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महायोजना का प्रारुप इस प्रकार का होना चाहिए। जिससे वर्तमान में जो दुकानें, शोरुम, कल कारखाने, नर्सिग होम एवं स्कूल जहां पर स्थित है। वह उसी स्वरुप में रहे। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, सचिव डा संजीव कुमार, मण्डलायुक्त के प्रतिनिधि अरविंद चंद जैन की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रस्तावित महायोजना में आवासीय, व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों के परिसीमन निर्धारण की विसंगतियों के विषय में विस्तार से चर्चा हुई।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस महायोजना क्षेत्र में 35 ईट भट्टे मानकों के अनुरुप संचालित हो रहे है। जिन्हें पूरे प्रदेश की भांति नगर निगम अयोध्या के द्वारा अनुमति प्रदान करके यथावत संचालित होने देना चाहिए। उपाध्यक्ष चंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर का सिविल लाईन क्षेत्र शहर की पहचान है। सभी बड़े व्यवसायी उपक्रम इसी क्षेत्र में चल रहे है। पूरे क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र बरकरार रखना होगा। महानगर महामंत्री अरुण अग्रवाल ने चौक सब्जी मंडी के पीछे खाली पड़ी जमीन को समतल कर पार्किंग के लिए उपयोग करने का सुझाव रखा। उन्होने चौक तिनदरा से फतेहगंज गंदा नाला तक सड़क को चौड़ीकरण के साथ डिवाईडर लगाने की मांग की जिससे सड़क पर लगने वाला जाम से निजात मिल सके। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता ने देवकाली ओवरब्रिज से देवकाली तिराहे तक प्रस्तावित मेडिको क्षेत्र को परिवर्तित कर व्यवसायिक क्षेत्र घोषित करने का सुझाव दिया। महामंत्री आशीष अग्रवाल ने सहादतगंज बाईपास चौराहे से फैजाबाद पब्लिक स्कूल तक क्षेत्र को औद्यौगिक के बजाय व्यवसायिक क्षेत्र बनाने की मांग की। बैठक में व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री ज्ञान केसरवानी, मंडल महामंत्री आनंद अग्रहरि, अयोध्या नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, होटल संघ के पदेश उपाध्यक्ष निरंकार सिंह, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संजीव गोयल, हर्षमोहन, गगन चोपड़ा, सुरेन्द्र सिंह, यशस्पति अग्रवाल, पवन जीवानी, सरदार जसवीर सिंह, मनीष गोयल, जसबीर सिंह सेठी, अंकित अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, गुलाब गर्ग, संजीव वर्मा, विजय अग्रवाल, विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगो से जुड़े व्यापारी मौजूद रहे।