
Ayodhya News : कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म The Kashmir Files की पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है इस बीच अयोध्या के साधु-संतों ने भी सोमवार को सिनेमा हॉल में पहुंचकर द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी और कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और बर्बरता की जो तस्वीर पेश की गई है उससे भी ज्यादा बड़ा अत्याचार और बर्बर व्यवहार कश्मीर पंडितों ने झेला है।

अयोध्या के साधु-संतों को साथ लेकर शहर के पैराडाइज सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व राम कथा वाचक डॉ रामविलास वेदांती ने कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म के बारे में कहा कि वह 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार के साक्षी हैं। उन्होंने अपनी आंखों से कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को देखा है। फिल्म देखने के लिए वह इस वजह से आए हैं कि वह जानना चाहते हैं कि यह फिल्म हकीकत के कितना करीब है।

मीडिया से बातचीत में डॉक्टर वेदांती ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर हकीकत दिखाई गई है और यह हकीकत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं। यही कारण है कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35a समाप्त कर कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का दंश कम करने का प्रयास किया है। डॉ रामविलास दास वेदांती ने बताया कि 1985 और 90 के बीच खुद कश्मीर गए थे और उनके साथ अशोक सिंघल गिरिराज किशोर भी थे।

उन्होंने कहा कि The Kashmir Files में जो दिखाया गया है उससे भी भयावह हकीकत देख कर लौटे थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश भूल नहीं सकता। आतंकवादियों ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उनके परिवार वालों को कश्मीर से निकाला था इसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा कर 2019 में ले लिया था। अयोध्या के संत वरुण दास ने कहा कि फिल्म में कश्मीर की हकीकत दिखाई गई है। कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उनके परिवार वालों को कश्मीर से बाहर निकाला गया था। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया था इसलिए कपिल शर्मा के शो ( The Kapil Sharma Show ) को प्रतिबंधित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्म को प्रमोट ना कर कपिल शर्मा ने गलत काम किया है इसलिए उनके शो द कपिल शर्मा शो को बैन कर देना चाहिए।आज लगभग 1 दर्जन से अधिक संतो ने कश्मीर फाइल फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया दी।