राघवचरणानुरागी सेवा दल लोगों के सहयोग से कर रहा है दुष्कर्म पीड़ित परिवार की सहायता
दल के राष्ट्रीय संरक्षक हरिओम तिवारी ने लोगों से किया आर्थिक मदद करने की अपील
Ayodhya News : अयोध्या की 7 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में प्रदेश सरकार के उदासीन रुख ने सामाजिक संगठनों को भी बेचैन कर दिया है। हाल यह है कि आप लोग निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग जुटाने की कवायद कर रहे हैं जिससे पीड़ित परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
राघवचरणानुरागी सेवा दल के राष्ट्रीय सरंक्षक व ज़िले के प्रसिद्ध उद्दोगपति तथा समाजसेवी हरिओम तिवारी अपने दल के माध्यम से दुष्कर्म पीड़ित बालिका के परिवार की सहायता कर रहे हैं तथा उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से भी परिवार की मदद करने की अपील की है।

16 मार्च को आयोध्या में 7 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। मामले की जानकारी होने पर दल के सरंक्षक हरिओम तिवारी ने पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता प्रदान किया था। तथा बच्ची के स्वस्थ हो जाने पर इंटर तक कि पढ़ाई का संपूर्ण जिम्मा अपने सर लेने का आश्वाशन दिया था।

हरीओम ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की माँग की थी। परंतु सरकार व प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुये उन्होंने ज़िले भर के तमाम लोगों से परिवार की आर्थिक सहायता हेतु जन सहयोग की अपील की है। जिसके लिये पीड़िता की माँ का बैंक अकाउंट नम्बर 4946120709 आईएफएससी कोड KKBK0005190 उपलब्ध कराया गया है। समाजसेवी ने कहा कि लोग अपनी स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। यह परिवार को संबल प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी वो परिवार की हर प्रकार की सहायता करते रहेंगे, तथा जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता राघवचरणानुरागी सेवा दल इस लड़ाई को जारी रखेगा।