Ayodhya News: 18 से 25 साल के युवकों ने बनाया चोर गैंग, स्टूडेंट बन कर जहां रहते उसी मोहल्ले में करते थे लूट, पुलिस ने दबोचा तो पता चला कई जिलों में फैला है नेटवर्क

Spread the love

Ayodhya News: 18 से 25 साल की युवकों ने बना लिया अपना चोर गैंग। स्टूडेंट बन कर लोगों का भरोसा जीतते थे और मौका मिलते ही कालोनियों के मकानों का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लेते। पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को पकड़ा तो पता चला कि अयोध्या समेत कई जिलों में इस गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पकड़े गए शातिर चोरों के साथ एसएसपी शैलेश पांडे व एएसपी पलाश बंसल @ayodhyasamvad

गोंडा जिले के पांच युवकों ने अयोध्या के एक युवक के साथ मिलकर अंतर्जनपदीय चोर गैंग बना लिया था। चोरों का यह गैंग इतना शातिर है कि अपनी भोली और मासूम सूरत से लोगों को यह शक ही नहीं होने देता कि उनका मकसद चोरी और लोड करना है। चोर गैंग के छह सदस्यों में सबसे कम उम्र 18 साल वीरेंद्र शर्मा पुत्र मंसाराम थाना नवाबगंज के दुलह पुर की है। गैंग के अन्य सदस्य भी 2223 और 25 साल के ही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडेय ने सोमवार को जब शातिर चोर गैंग को मीडिया के सामने पेश किया तो बताया कि गैंग के सदस्य अपनी कम उम्र का फायदा उठाते हुए अलग-अलग कालोनियों में स्टूडेंट या कामगार बंद कर कमरा किराए पर लेते थे। दिन में घूमकर कालोनियों में यह देखते थे कि कौन सा घर बंद पड़ा हुआ है। रात में सभी इकट्ठा होकर उस घर में पहुंचते और ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी कर लेते। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद माल भी उसी कॉलोनी में रहने वाले युवक के कमरे में छुपा दिया जाता था और बाद में वहां से बाहर चला जाता। कॉलोनी में रहने की वजह से युवकों के आने जाने को पर कोई शक नहीं करता था। स्टूडेंट की पहचान का फायदा भी इस गिरोह को मिलता था। कॉलोनी के लोग इन पर शक नहीं करते थे।

चोरों के कब्जे से बरामद किया गया चोरी का सामान @ayodhyasamvad

एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया है कि उन्होंने अयोध्या के अलावा अन्य जिलों में भी इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए सभी शातिर चोरों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया पकड़े गए बदमाशों मैं अमित तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी अचला पुर थाना खरगूपुर गोंडा चंदन भारती पुत्र चंद्रप्रकाश उर्फ माली उम्र 22 वर्ष निवासी कटरा शिवदयाल गंज नवाबगंज गोंडा विष्णु सिंह पुत्र राम शंकर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी दत्त नगर थाना नवाबगंज गोंडा, पवन सिंह पुत्र पंथ राज सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धमोली थाना तरबगंज जनपद गोंडा आकाश यादव उर्फ छोटू पुत्र इंद्र कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी चक्रतीर्थ थाना राम जन्मभूमि अयोध्या और वीरेंद्र शर्मा पुत्र मंसाराम शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.