Ayodhya Crime News । बिहार के बदमाशों के गिरोह ने अयोध्या को अपने निशाने पर ले रखा है। बिहार के बदमाश अयोध्या आकर लोगों से लूटपाट कर रहे हैं। अयोध्या में लूटपाट कर बिहार भाग जाने वाले बदमाशों के गिरोह का एक सदस्य शनिवार को पकड़ा गया है। दिलचस्प यह भी है कि पकड़ा गया बदमाश भी पुलिस के हत्थे अचानक चढ़ गया है।
अयोध्या में पिछले कई महीनों से लूटपाट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिले की पुलिस ऐसे बदमाशों की धरपकड़ में नाकाम रही तो इसकी बड़ी वजह यह है कि अयोध्या में लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाशों का गिरोह पड़ोसी राज्य बिहार का है। अयोध्या में लूटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाश गिरोह के सदस्य वापस बिहार चले जाते हैं और फिर कई महीने बाद लौट कर आते हैं। इस बीच में बदमाश गिरोह के अन्य सदस्य अयोध्या में लूटपाट को अंजाम देने में जुड़ जाते हैं। बदमाशों के इस गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब कोतवाली पुलिस की ओर से शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। कसाब बड़ा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राहुल कुमार यादव को दबोचा तो उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, 21 हजार रुपए नगद और दो एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ कि तो पता चला कि वह बिहार का रहने वाला है और अयोध्या में सक्रिय बदमाशों की लूटपाट गैंग का सदस्य है। उसने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश राहुल यादव के पास से जो चोरी की मोटरसाइकिल मिली है वह बजाज कंपनी की पल्सर गाड़ी है इसे बिहार की राजधानी पटना से चोरी किया गया लेकिन अयोध्या में इसे लखनऊ में रजिस्टर्ड वाहन की फर्जी नंबर प्लेट के साथ इस्तेमाल किया जा रहा था।

अभियुक्त राहुल कुमार यादव ने पूछताछ में बताया कि मै व मेरा साथी अमन यादव पुत्र सुग्रीव यादव निवासी नया टोला जुराबगंज गैड़ा बाडी थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार के साथ मिलकर 19 अप्रैल को चौक रिकाबगंज रोड पर एक व्यक्ति से जो बैंक का पैसा निकालकर जा रहा था उसका बैग छीन लिया था । इस लूट को अंजाम देने में उन्हें 50 हजार रुपये व एटीएम कार्ड मिला था इस पैसे को उसने अपने साथी बदमाश के साथ आधा आधा बांट लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः राहुल कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम नया टोला जुराबगंज गैड़ा बाडी थाना कोढा जिला कटिहार बिहार ।