Ayodhya News : नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह को हटाने पर अड़ी समाज सेविका अर्चना तिवारी, अब गांधी पार्क में अनशन का ऐलान

Spread the love

Ayodhya News : नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह के दुर्व्यवहार से हाथ समाजसेविका अर्चना तिवारी ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। नगर कोतवाल को हटाए जाने की मांग कर रही अर्चना तिवारी ने सोमवार को गांधी पार्क में अनशन का ऐलान करते हुए दावा किया है कि वह अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक करेंगे जिससे पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ उत्पीड़न कार्रवाई करने के लिए जहमत ना उठानी पड़े।

अयोध्या के 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 16 मार्च को हुए गैंगरेप मामले में आंदोलन करने वाली समाज सेविका अर्चना तिवारी ने नगर कोतवाली पुलिस के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है । नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह के दुर्व्यवहार से आहत अर्चना तिवारी ने उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि नगर कोतवाल ने उन्हें हाथ पैर तोड़े जाने संपत्ति नीलाम करने की धमकी दी है इसलिए वह 28 मार्च को 11 बजे गांधी पार्क में सपरिवार धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक नगर कोतवाल हटाया नहीं जाते हैं।

गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करती है अर्चना तिवारी ( फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के लिए न्याय मांगना कैसे गलत हो गया , अगर पुलिस प्रशासन की नजर में मैंने गलत किया है तो गांधी पार्क से गिरफ्तार करें जेल भेजें । हाथ पैर तोड़े, मुकदमा लिखें और मेरे और मेरे परिवार की जिंदगी खराब करें, गोली मारे, बुलडोजर चलाएं, संपत्ति की नीलामी करें। सब कुछ मंजूर है।

आंदोलन का ऐलान करते हुए अर्चना तिवारी ने एक भावुक अपील भी शहर के लोगों से की है, उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम सांस है मानवता की सेवा करते रहेंगे। मातृभूमि का कर्ज़ चुकाने का परम कर्तव्य प्राण के अंत तक निभाती रहूंगी। अब जीतेगा कौन लोकतंत्र या पूंजीपति राजनेता या भ्रष्ट सिस्टम या दुर्व्यवहार करने वाले देवेंद्र सिंह जैसे लोग । लड़ाई इस बात की है हमारे परिवार के साथ कुछ भी हो जाता है तो आप सभी देशवासी घबराइएगा नहीं, देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठाते रहिएगा । शोषित वंचित पीड़ित परिवार के साथ अन्याय ना हो पाए इसके लिए संघर्ष करते रहिएगा। देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए एक समाजसेवी अर्चना तिवारी और अंतरिक्ष महाराज कुर्बान हो जाएंगे, हजारों हमारे जैसे क्रांतिकारी कार्यकर्ता देश हित समाज हित की लड़ाई लड़ने के लिए जन्म ले चुके होंगे। मेरे दोनों बेटे भी मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए समर्पित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.