Ayodhya News: अयोध्या के व्यापारियों ने रविवार को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण बताते हुए अयोध्या फैजाबाद सड़क पर रानू पाली के निकट जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि विकास प्राधिकरण पक्षपातपूर्ण तरीके से सड़क के एक दिशा में चौड़ीकरण कार्रवाई कर रहा है जबकि दूसरी दिशा में दोस्ती करण नहीं किया गया. साकेत पुरी कॉलोनी के पास प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों ने अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा है.

रविवार को अयोध्या फैजाबाद सड़क पर रानो पाली के निकट सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरोप लगाया कि प्राधिकरण के इंजीनियर और कर्मचारी पक्षपातपूर्ण तरीके से सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. नियमानुसार सड़क के बीचो-बीच से दोनों दिशा में चौड़ीकरण कराया जाना चाहिए लेकिन एक दिशा में क्योंकि प्राधिकरण के कुछ खास लोगों के मकान और दुकाने स्थित हैं इसलिए प्राधिकरण टीम ने दूसरी दिशा के मकानों और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गाटा संख्या 317 रकबा 7280 वर्ग मीटर का अभी लिखित खातेदार है स्थानीय लोग पिछले कई दशक से आवासीय निर्माण करके उसमें निरंतर रह रहे हैं उनका कहना है कि सड़क की चौड़ाई 7 फीट से बढ़ाकर 80 फिट किया गया है. नियमानुसार सड़क के बीचो-बीच से आधी चौड़ाई सड़क के पूर्व तरफ और आधी चौड़ाई सड़क के पश्चिम तरफ बढ़ाया जाना आवश्यक है जिसके लिए लोगों का कोई विरोध नहीं है परंतु सड़क के पश्चिम भाग में कुछ दबंग और शासन सत्ता से पहुंच रखने वाले व्यक्तियों का मकान व जमीन स्थित है जिसके दबाव में आकर एक ही तरफ चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई अमल नहीं किया गया जिसको लेकर आज साकेत पुरी कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास दर्जनों स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया तथा मांग किया है कि इस तरह की कारवाही को तत्काल रोका जाए प्रदर्शनकारियों में रत्नेश पाठक यशोदा पाठकअक्षय प्रताप आर्य राजबली वर्मा रवि वर्मा आयुष गुप्ता अक्षत गुप्ता संतोष कुमार मनीष यादव अमर शर्मा सुखदेवबीना राज अग्रवाल नवनीत कुमार ज्ञान पांडे आदि लोग मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने बाद में स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा है.