Ayodhya News Big Breaking : अनी बुलियन गैंग पर पुलिस का शिकंजा, लगभग 25 करोड़ की प्रॉपर्टी होगी कुर्ग

Spread the love

Ayodhya News : अनी बुलियन गैंग पर अयोध्या पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंग के सदस्यों पर पहले ही पुलिस की ओर से गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है और अब इस एक्ट के तहत लगभग 25 करोड की संपत्तियों को कुर्क करने की भी तैयारी है। कुर्क होने वाली संपत्तियों में सबसे ज्यादा अनी बुलियन कंपनी के निदेशक अजीत गुप्ता की 21.26 करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल है।

अयोध्या में अनी बुलियन कंपनी के निवेशकों और अन्य अधिकारियों ने मिलकर अरबों रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस पहले से ही कंपनी के लोगों पर शिकंजा कस चुकी है। कंपनी के निवेशकों को जेल भेजने के साथ ही उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जा चुका है। अयोध्या पुलिस ने अब कंपनी के डायरेक्टर अजीत गुप्ता की 21.26 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार संगठित गिरोह बनाकर अनी बुलियन कंपनी के नाम से ठगी और फर्जीवाड़ा करने वाले कंपनी के निदेशक अजीत गुप्ता के अलावा कृष्ण धर उपाध्याय की 2.31 करोड़ के संपत्ति भी कुर्क की जा रही है। इसके अलावा अंजनी कौशल की 7500000 रुपए की संपत्ति और आकाश उपाध्याय की 14 लाख की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली गई है। अनी बुलियन कंपनी के नाम से इस गैंग के सदस्यों ने लोगों को निवेश में ऊंचे लाभ का झांसा दिया और कई सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर डाली है। पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है और अब गैंगस्टर एक्ट के तहत ही संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। गैंग के अन्य फरार चल रहे सदस्यों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.