Ayodhya News : उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद अंबेडकरनगर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीत लिया है। भाजपा के प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडे ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल यादव को बड़ी शिकस्त दी है। विधान परिषद चुनाव में जीत का दबदबा भाजपा ने पूरे यूपी में दिखाया है। अधिकांश सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं।

अयोध्या- अंबेडकर नगर एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा.हरिओम पांडे भारी मतों से विजयी हुए हैं। मंगलवार को हुए मतों की गणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार हरिओम पांडेय को 2712 मत मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव को मात्र 1047 मत ही मिले। भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे 1680 मतों से विजई घोषित किए गए।
सोहावल क्षेत्र में सपा को केवल 6 वोट
समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव जीतने की रणनीति के तहत विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी नेताओं को प्रभारी बनाया था । बीकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले फिरोज खान गब्बर के प्रभाव वाले सोहावल क्षेत्र में कुल 156 वोट डाले गए जिनमें से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को केवल 6 वोट मिले । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रणनीतिक तौर पर कैसी ठोस व्यूह रचना की गई थी।

लखनऊ से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय प्राधिकारी सीट पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थक नेताओं ने जीत दर्ज कराई है। जिन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते हैं वहां भाजपा की राजनीति और नेताओं से जुड़े लोगों को ही कामयाबी मिली है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एमएलसी चुनाव जीतने वालों का ब्यौरा इस प्रकार है।
बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते
देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते
लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।
बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत
आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते
बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत
प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत
वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।
मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते
सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते
गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते
मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते
आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी से हाल ही में निष्कासित किए गए विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े हैं। इनकी जीत को भी भाजपा की जीत ही माना जा रहा है।
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते
सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते
बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते
फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते
झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं
गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत
प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत
अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते
फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते
बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।