Ayodhya News : अयोध्या पहुंचकर बोले अखिलेश- भगवान श्री राम के आशीर्वाद से मिल रहा है जनता का समर्थन

Spread the love

Akhilesh Yadav Road Show Ayodhya : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को जब अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने भगवान श्री राम के परम सेवक व दूत बजरंगबली के दरबार हनुमानगढ़ी में जाकर माथा टेका उन्होंने कहा कि जिस तरह का अपार जनसमर्थन मुझे मिल रहा है वह भगवान श्रीराम के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है।

अयोध्या में रोड शो के दौरान गदा संभाले अखिलेश यादव और शंखनाद करते हुए अयोध्या के संत, साथ में हैं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन। @ayodhyasamvad

अयोध्या विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘ पवन’ के समर्थन में रोड शो करने उतरे अखिलेश यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण भगवान परशुराम और अयोध्या के संतों का नमन किया। उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर अयोध्या के संत महंत से मिला हूं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि अयोध्या एक पवित्र नगरी है पुण्य भूमि है। इसका विकास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद अयोध्या का विकास कार्य और तेज किया जाएगा। अयोध्या के नगर निगम के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को पूरी तरह माफ करेंगे। इसके साथ ही 300 यूनिट बिजली भी माफ की जाएगी।

अयोध्या में रोड शो का एक दृश्य @ayodhyasamvad

उन्होंने कहा कि अगर हमें अयोध्या के विकास के लिए किसानों की कोई जमीन लेनी है तो सर्किल रेट बढ़ाकर उसका छह गुना मुआवजा देंगे। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर B.ed और डिग्री धारकों को समायोजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि अयोध्या के व्यापारियों की समस्या से भी वह परिचित हैं। उन्हें मालूम है कि अयोध्या के विकास के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसा विकास होगा जिसमें व्यापारी का नुकसान ना हो। अयोध्या में भजन स्थल समाजवादी सरकार ने बनाया था इसमें भगवान श्री राम के धनुष का रूप था । बीच में तीर का निशान था लेकिन बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं। जो सरकार धनुष ना बना पाए ठीक से तीर ना लगा पाए उस से क्या उम्मीद कर सकते हैं। समाजवादी सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए नई भर्ती निकाली जाएगी ।फौज के साथ-साथ पुलिस की भर्ती कराई जाएगी 3 साल से भर्ती नहीं हुई है ऐसे में अगर युवाओं को उम्र की सीमा में छूट देनी पड़ेगी तो वह काम भी समाजवादी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप बांट रहे थे लेकिन युवाओं को मिले नहीं तो ऐसे बाबा मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है।

अयोध्या रोड शो को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव @ayodhyasamvad

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की एक तस्वीर देखी जिसमें वह खुद पूर्व में देख रहे हैं गोरखपुर की तरफ और जनता पश्चिम में देख रही है। उनके झूठ को जनता समझ चुकी है और अब भगवान श्री राम की धरती पर समाजवादी लोग जीतने जा रहे हैं। जो लोगों की गर्मी निकाल रहे थे इस बार अयोध्या के लोग इतना वोट डालेंगे कि गर्मी निकालने वालों की भाप निकल जाएगी ।

अमित शाह के बयान का भी किया जिक्र

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सब भारतीय जनता पार्टी में जो छोटा नेता है। वह छोटा झूठ बोलता है जो बड़ा नेता हो बड़ा झूठ बोल रहा है। उनके लैपटॉप वाले बयान पर जनता लोटपोट हो जा रही है । अच्छा है कि उन्होंने कहा कि जो 12वीं पास कर इंटर में पहुंचेंगे उन्हें लैपटॉप देंगे शुक्र है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि इंटर के बाद हाई स्कूल में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी अपना बता रही है जबकि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत बनता है उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता है

पहली बार हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन

अखिलेश यादव पहली बार अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर माथा टेका। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन करने के साथ उन्होंने आरती भी उतारी। उन्होंने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष सागरिया पट्टी के महंत ज्ञान दास जी आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर महंत संजय दास महंत कल्याण दास महंत आनंद दास महाराज योगी रामदास महासचिव दास संत हेमंत दास सहित अन्य प्रमुख संतो ने अखिलेश यादव का स्वागत अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.