Ayodhya News: 63 विप्र बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार, पढ़ेंगे वेद , बांटेंगे ज्ञान

Spread the love

Ayodhya News. अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं अखिल विद्वद धर्म विचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य पंडित श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन दुर्वासा आश्रम अयोध्या धाम में किया गया । जिसके अन्तर्गत सैकड़ों वटुकों का सविधि उपनयन संस्कार वैदिक रीति से किया गया.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विप्र वटुकों का क्षौर कर्म के पश्चात स्नान शुद्धीकरण ,दही ,चूरा व शक्कर का भोग प्रसाद बटुकों को ग्रहण कराया गया । विप्र *वटुकों को यज्ञोपवीत ,मृग चर्म,मेखला धारण , गुरु दीक्षा कराने के पश्चात वेदाध्ययन व समार्तन विधि सम्पन्न करायी गया। इस आयोजन में बलरामपुर, गोंडा, बहराइच,
सुल्तानपुर , बाराबंकी, अयोध्या जनपद के विप्र बटुक व उनके अभिभावक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
आयोजन के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ नाका हनुमान गढ़ी के पीठाधीश्वर महान्त रामदास ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बटुकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।

इस अवसर पर याज्ञिक आचार्य पं० अनिल कुमार द्विवेदी ,पं० सोमदेव वैदिक,शिवानन्द वैदिक, वैदिक रामानुज, वैदिक श्यामनारायण द्विवेदी , वैदिक सच्चिदानन्द मिश्र, वैदिक वीरेंद्र कुमार द्विवेदी तथा वैदिक नमो नारायण ने अपना योगदान देकर आयोजन को सम्पन्न कराया । अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित रामानुज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र, कोषाध्यक्ष क्षीरेश्वर दत्त मिश्र, जय प्रकाश तिवारी,डा० जय गुरुदेव शुक्ल,दिलीप राम त्रिपाठी,कृष्ण कुमार पाण्डेय, राकेश पाठक, रुपेश तिवारी, मानस तिवारी, अरविंद नारायण मिश्र,भवानी भीख पांडेय,उमेश शुक्ला, काशी नाथ तिवारी, ऋषि कुमार पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।परिषद के सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । अन्त में धन्यवाद ज्ञापन व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.