Ayodhya News : अयोध्या पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर दो गांजा तस्कर पकड़े, एक कुंटल 70 किलो गांजा भी बरामद

Spread the love

Ayodhya । यूपी एसटीएफ और अयोध्या की रौनाही पुलिस ने जिले में गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रौनाही टोल प्लाजा के पास पुलिस ने दो गांजा तस्करों को एक कुंटल 70 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

अयोध्या में एसटीएफ लखनऊ व रौनाही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 1 कुंटल 70 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ की टीम अयोध्या पहुंची और रौनाही पुलिस को लेकर लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक कंटेनर में भरे 1 कुंटल 70 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।एसटीएफ ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है।यह गांजा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार व असम से तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई होती है। पुलिस सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए काफी दिन से प्रयास कर रही है और रौनाही के पास ही कई बार अवैध गांजा पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए दोनों तस्कर मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं।

इससे पहले आया पुलिस ने उड़ीसा से लाकर गोंडा ले जाए जा रहे गांजे की खेती को भी इसी इलाके में पकड़ा है। जानकारों का कहना है कि अयोध्या आसपास के जिलों के लिए गांजा तस्करी का रूट बन चुका है। पश्चिम बंगाल असम उड़ीसा समेत अन्य राज्यों से गांजा तस्करी कर अयोध्या के रास्ते से होकर दूसरे क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.