Deoghar Rodeway Hadsa: झारखंड के देवघर जिले में त्रिकूट पर्वत पर दिल दहलाने वाला हादसा तब दिखाई दिया जब राहत कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर तक पहुंचने के बाद एक आदमी नीचे पहाड़ी पर गिर पड़ा .
देवघर जिले के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे खराब होने के बाद बचाव कार्य भी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है हालांकि अब तक 38 लोगों को बचाया गया है लेकिन रोपवे का तार टूटने पर एस्से हुए हादसे में अब तक 12 लोगों की जान फंसी हुई है. सुरक्षाबलों के राहत कार्य अभियान के दौरान एक पर्यटक की हेलीकॉप्टर से नीचे गिरने से मौत हो गई है इसके बाद राहत अभियान फिलहाल रोक दिया गया है.1

त्रिकूट पर्वत पर बने रोपवे के हादसे में अब तक 38 लोगों को बचाया गया है. सुरक्षित अपनों के बीच पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने पूरी रात जागकर विदाई है इस दौरान एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य के दौरान एक व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत हो जाती है. यह हादसा तब हुआ जब रोपवे में फंसे व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से लटक रही रस्सी के सहारे ऊपर उठा लिया जाता है और जब वह हेलीकॉप्टर के केबिन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा होता है तभी हाथ छुट्टी उसे वह नीचे जमीन पर गिर जाता है और उसकी त्रिकूट पर्वत की पहाड़ियों पर गिरने से मौत हो जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभी 3 ट्रालियों में 12 लोग फंसे हुए हैं. इस हादसे का वीडियो जिसने भी देखा उसने इसे दिल दहलाने वाला वीडियो बताया और कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इस तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. बताते चलें कि रोपवे टूटने के बाद बचाव कार्य में एन डी आर एफ भारतीय वायु सेना के जवान भी भी मौके पर डटे हुए हैं.