Ayodhya News : सनेथू की चिंतन सभा में पहुंचे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ,युवाओं से कहा – हिंदुत्व ही एकमात्र संकल्प

Spread the love

अयोध्या। कैसरगंज सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह मंगलवार को पूरा बाजार के सनेथू गांव में आयोजित चिंतन सभा में पहुंचे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने शासन में जितने विकास कार्य कराए हैं उतना 70 साल में भी कोई सरकार नहीं करा सकी है। प्रदेश के 50 विधानसभा क्षेत्र में चिंतन सभा का आयोजन अपनी ओर से करा रहे हैं । इसका मकसद लोगों को सरकारों के कामकाज के बारे में जागरूक बनाना है

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का फूल माला से स्वागत करते हैं विशाल सिंह बाबा। photo -ayodhya samvad.com

सनेथू ग्राम सभा की चिंतन सभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष विशाल सिंह बाबा की अगुवाई में किया गया । बैसिंह ग्राम सभा में बने स्टेडियम ग्राउंड पर अपना निजी हेलीकॉप्टर लेकर उतरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं से कहा कि हिंदुत्व एकमात्र विकल्प है। यही संकल्प है उन्होंने अपने गीत के माध्यम से युवाओं में जोश जगाया। चिंतन सभा में भाजपा के विधायक वेद गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह अभिषेक मिश्र समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह बाबा ने चिंतन सभा में पहुंचने पर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विशाल फूल माला पहनाकर स्वागत अभिवादन किया। भाजपा सांसद और विधायक ने सभी लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.