Ayodhya News : चुनाव परिणाम से से पहले आएगा भाजपा का एग्जिट पोल, मंगलवार को बुलाई बूथ लेवल मीटिंग

Spread the love

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले भारतीय जनता पार्टी भी अयोध्या विधानसभा सीट का एग्जिट पोल करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने मंगलवार को बूथ लेवल कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई है जिसमें चुनाव परिणाम का खुलासा किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र @ayodhyasamvad

भारतीय जनता पार्टी का एग्जिट पोल परिणाम हालांकि जब सामने आएगा तब तक टीवी चैनलों का एग्जिट पोल हो चुका होगा और अंतिम चरण का मतदान भी पूरा करा लिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की बूथ लेवल मीटिंग में यह स्पष्ट हो जाएगा कि अयोध्या विधानसभा सीट पर पार्टी को मतदाताओं का कितना समर्थन मिला है। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में बूथ लेवल समीक्षा बैठक आयोजन को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि मंगलवार को होने वाली बूथ लेवल बैठक में सभी मंडलों के वह कार्यकर्ता भी शामिल हो गए जिन्हें मतदान केंद्रों पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि चुनाव परिणाम कैसा होने जा रहा है।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता @ayodhyasamvad

शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में हालांकि पदाधिकारियों से मिले फीडबैक का उल्लेख करते हुए भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि अयोध्या विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी को बड़ी जीत मिलने जा रही है। भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए भाजपा सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। जिसका असर विधानसभा चुनाव पर दिखाई दिया। पार्टी को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला। भाजपा को अपना मत देने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। लोगो ने खुलकर पार्टी की नीतियों का साथ देने की बात कही। इस अवसर पर परमानंद मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव, राजू सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, तिलकराम मौर्या, विशाल सिंह बाबा, दिवाकर सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी, विपिन सिंह बब्लू, काशीराम रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.