Ayodhya News : ज्ञानवापी सर्वे कराने वाले जज की कुशलता के लिए अयोध्या में हुआ यज्ञ, रामादल अध्यक्ष ने कही यह बात

Spread the love

Ayodhya News। ज्ञानवापी परिसर में भगवान भोलेनाथ के विद्यमान होने का प्रमाण मिलने की खुशी अयोध्या में भी दिखाई दी। रामा दल संस्था के अध्यक्ष पंडित कल की राम ने सिद्धेश्वर महादेव का अभिषेक कर ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराने वाले जज के दीर्घायु की प्रार्थना की है।

काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर में अदालत के आदेश पर कराए गए सर्वे के बाद शिवलिंग मिलने वाले स्थान को सील कराने का फैसला देने वाले जज की हिंदू संगठनों और श्रद्धालुओं ने सराहना की है। सर्वे के दौरान कुएं में भगवान भोलेनाथ के प्राचीनतम शिवलिंग के मिलने की सूचना मिलने पर धर्म नगरी श्रीअयोध्या जी में राम की पैड़ी स्थित सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर में पंडित कल्कि राम ने दुग्धाभिषेक किया है।

राम नाम से अलंकृत बिल्वपत्र अर्पित कर उन्होंने रामादल मुख्यालय पर प्रतिष्ठित सिद्ध यज्ञशाला पर अमोघ महामृत्यंजय यज्ञ का आयोजन किया । ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग के स्थान को तत्काल सील करने का निर्णय देने वाले न्यायमूर्ति के स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए अमोघ महामृत्युंजय महामन्त्र से यज्ञाहुति दी गयी।

जानकारी देते हुए रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्दर दामोदर दास मोदीजी के नेतृत्व में जीर्ण-शीर्ण हो चुका सनातन धर्म अपने गौरव को स्थापित कर रहा है तो सीमाओं पर डटी सेना का स्वरूप भी सशक्त रूप में पूरी दुनिया के सामने सुशोभित है तो वहीं दूसरी तरफ भारत आज विश्व पटल पर महाशक्ति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है।आज पूरा देश एक साथ कई उपलब्धियों का साक्षी बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदीजी के निमित्त विगत 8वर्षों से धर्म नगरी श्रीअयोध्या जी में चल रहे धार्मिक महानुष्ठान के साथ-साथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी के लिए भी 1100दिवसीय धार्मिक महानुष्ठान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.