अयोध्या। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए यह चिंता अब निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने भी करनी शुरू कर दी है। सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के बाद अब अयोध्या में चिरंजीव हॉस्पिटल भी ऐसा पहला निजी हॉस्पिटल बन गया है जिसमें ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिले के सीएमओ डॉ अजय राजा ने किया है।
जिले में कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धि का संकट बना रहा, जिसे लेकर शहर के सभी लोग जागरूक भी हो गए हैं, इसी क्रम में अयोध्या जनपद में पहला प्राइवेट अस्पताल है चिरंजीव हॉस्पिटल जहाँ मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर निजी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, शुक्रवार को जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा, डॉ उमेश चौधरी व डॉ जयन्ती चौधरी ने फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया ।


यह प्लांट 180 एलपीएम क्षमता का है, ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन मौके पर सीएमओ ने कहा नागरिकों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का यह सफलतापूर्वक प्रयास बहुत ही सराहनीय है, आशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुचारु और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो जिससे सभी मरीजों को सहूलियत मिल सके ।
इसी क्रम में अस्पताल के चेयरमैन डॉ उमेश चौधरी व निदेशक डॉ जयन्ती चौधरी ने कहा कोरोना महामारी के दौरान चिरंजीव हॉस्पिटल को कोरोना का एल-1 ग्रेड का हॉस्पिटल भी बनाया गया था, जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए जिला कोविड कन्ट्रोल रूम व स्वयं से आये सभी कोरोना पीड़ित मरीजों को सुचारू रूप से उचित व सुव्यवस्थित इलाज देकर उन्हें उनके घर भेजा गया और उसी समय को देखते हुए आज चिरंजीव हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लान्ट की सुविधा लायी गयी, यह ऑक्सीजन प्लांट लगने से भविष्य में कभी भी मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० शितान्शु पाठक, डॉ० सी.पी. गुप्त, डॉ० पंकज, विजेन्द्र, राजेश यादव, रविमणि चौधरी, के.पी. मिश्र, भरत प्रकाश, सहदेव, अनिल, विजय, इमरान, संदीप, रोहित सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।