Ayodhya News : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Spread the love

Ayodhya News। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों ने आज गांधी पार्क में अग्नीपथ योजना का विरोध किया गया सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से आज अयोध्या के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सभी विधानसभाओं में सत्याग्रह आंदोलन करके अग्निपथ का विरोध किया ।

पूर्व सांसद निर्मल खत्री का कहना है कि आज पूरे प्रदेश 4 विधानसभा क्षेत्र में शिव सत्याग्रह धरने का आयोजन कांग्रेस जनों के द्वारा किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा अग्निवीर योजना जुलाई गई है अग्निपथ योजना जुलाई गई है । अग्निपथ योजना के परिपेक्ष इसमें 4 साल के लिए सैनिकों के चयन की बात है और उसके बाद उनका भविष्य अंधकार में बना करके छोड़ देना है कांग्रेस और कांग्रेस का नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से इसका विरोध कर रहा है और विरोध का कारण एक तो यह कि पिछले दो-तीन वर्षों से सेना की भर्ती नहीं की तमाम नौजवान जो विभिन्न में कोचिंग संस्थानों के माध्यम से या खुद अपने दमखम पर लगे हुए थे ट्रेनिंग ले रहे थे पसीना बहा रहे थे कि जब सेना की भर्ती खुलेगी तो शामिल होंगे। उनका भविष्य बनेगा।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार ने जब नौकरी निकाली तो युवाओं के साथ खेल किया है। भाजपा शासन में जिस तरीके से एक चलन बन गया है सरकारी नौकरियों में स्थाई नौकरी के सृजित पदों को ना भरा जाए बल्कि संविदा पर काम करा दिया जाए। रेलवे में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कुछ लोगों से काम देना चाहते हैं जो इस देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है। इस मौके पर डॉ निर्मल खत्री पूर्व सांसद राजेंद्र सिंह वेद सिंह कमल चंचल सोनकर रामनरेश मौर्य उग्रसेन मिश्रा आदि लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.