Ayodhya News: पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताए 100 प्रतिशत मतदान के फायदे

Spread the love

अयोध्या. अयोध्या में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधक अकादमी योर होम राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के महानिदेशक यल वेंकटेश्वरलू रहे उन्होंने मतदाता जागरूकता मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि लोकतंत्र में 100% मतदान के क्या फायदे होते हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अयोध्या में 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है राजनीतिक दलों ने अपने पास से फेंक रखे हैं ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे यल वेंकटेश्वरलू ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहते हुए उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रयास किए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उसी समय स्वीप योजना शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में अब अनेक स्वयंसेवी संगठन स्कूल कॉलेज के शिक्षक व छात्र जुड़ चुके हैं इन सब के प्रयास से मतदाताओं में मताधिकार को लेकर जागरूकता बढ़ी है उन्होंने कहा कि मतदाता को सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए और मतदान के महत्व को भी समझना चाहिए जो मतदाता संविधान के मूल्यों को नहीं समझते उन्हें बताने की आवश्यकता है कि संविधान प्रदत मताधिकार का क्या महत्व है उन्होंने कहा कि अगर 100% मतदान किया जाए तो प्रजातंत्र को 100% मजबूत और सुरक्षित किया जा सकता है मतदान हर व्यक्ति की विशेष जिम्मेदारी है और सरकार से जुड़े लोगों को भी यह जिम्मेदारी है कि वह देखें कि कोई मतदान क्यों नहीं कर रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए इससे देश और समाज के लिए उपयोगी प्रत्याशी का सही निर्णय हो पाता है उन्होंने कहा कि अगर कम लोग मतदान करेंगे तो संभावना यह है कि किसी ऐसे प्रत्याशी का चयन हो जाए जिसको समाज का एक वर्ग पसंद ना करता हो इसलिए जरूरी है कि सभी लोग मतदान करें और प्रत्याशी पर अपनी मोहर लगाएं. उन्होंने कहा कि अगर 70% मतदान होता है तो इसका मतलब कि प्रत्याशी के चयन में केवल 70% लोगों ने हिस्सा लिया है 30% लोग अपनी राय नहीं बता सके हैं अगर वह सभी लोग मतदान में हिस्सा लेते तो परिणाम कुछ अलग ही हो सकता है इसलिए सकारात्मक सोच के साथ सभी को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए उन्होंने कहा कि डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जाना चाहिए .

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने भविष्य में मतदाता जागरूकता के तहत होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि इससे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों पंपलेट वितरण आदि की जानकारी दी और कहा कि अभी लगभग 1 महीने का समय है इस बीच में सभी मतदाताओं तक यह संदेश पहुंचाना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें उन्होंने कहा कि सभी गन्ना मिलों से अनुरोध किया गया है कि गन्ना भुगतान के पक्षियों पर भी मताधिकार प्रयोग करने का संदेश दर्ज करें इस मौके पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन कर्मी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.