Ayodhya. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने धार्मिक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के विकास के साथ ही आम लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में जो कार्य किए हैं वैसा आज तक कभी कोई नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विकास योजनाओं को पूरा कराने का जिम्मा प्रदेश की योगी सरकार ने उठाया ।योगी सरकार ने कार्यदाई संस्था की तरह सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है।

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने पिछले 8 साल का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के समक्ष पेश किया तो उनके साथ अयोध्या के भाजपा जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में अयोध्या में कई सौ करोड़ की विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण तेजी के साथ शुरू कराया गया है। परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले 151 धार्मिक स्थलों का विकास इस योजना के तहत कराया जा रहा है। जिन स्थलों का विकास हो रहा है वह सभी प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा पथ पर पहुंच कर लोग भगवान राम की लीला स्थली से जुड़ सकेंगे। पूरी दुनिया के लोगों को इस पथ पर ले जाकर दर्शन कराएंगे। अयोध्या शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने बताया कि रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है इस योजना के पूरा होने के बाद अयोध्या शहर में कहीं भी जाम लगने की स्थिति नहीं आएगी।

अयोध्या की सारी सड़कों का स्थानीय लोगों की सलाह पर चौड़ीकरण कराया जा रहा है। एक अंतरराज्यीय बस अड्डे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी निर्माण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 नए मेडिकल कॉलेज शुरू कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। कैंसर से लेकर हार्ट तक खुलेंगे विभाग। एक और केंद्रीय विद्यालय का अयोध्या में निर्माण होने जा रहा है। अयोध्या में एक प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है। भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में अयोध्या में विकास कार्य हो रहे हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कार्यदाई संस्था की तरह इन सभी कार्यों को समय बद्ध तरीके से पूरा कर आ रही है।