मुजफ्फरनगर में भगवान शिव की पूजा कर अमित शाह ने मांगे वोट

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिव चौक पर भगवान शिव की पूजा करने के बाद शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में भगत सिंह रोड पर जनसंपर्क कर डोर टू डोर वोट मांगे। अमित शाह को दाल मंडी में भी जनसंपर्क कर वोट मांगने थे लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने दालमंडी में प्रवेश नहीं किया और भगत सिंह रोड से वापस शिव चौक की ओर गए।

अमित शाह के यहां पहुंचने पर झांसी रानी चौक से ही सड़क के दोनों भारी संख्या में लोग पुष्प लेकर मौजूद रहे। उनकी गाड़ी पर हर तरफ से पुष्प वर्षा हुई शिव चौक पहुंचने पर अमित शाह गाड़ी से उतरे और सबसे पहले भगवान शिव का पूजन किया। यहां से उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन पर हर तरफ से पुष्प वर्षा हुई और दुकानों पर दुकानदारों व उनके परिजनों ने अमित शाह का अभिनंदन किया। अमित शाह लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल ही जन संपर्क करते हुए चले। यहां सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर वह दाल मंडी में नहीं गए और वापस भगत सिंह रोड से ही शिव चौक पहुंचकर उद्यमी सतीश गोयल के आवास पर भोजन करने के लिए गए और यहां से देवबंद के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.