रिपोर्ट: महामिद
Tanda News : एनटीपीसी टांडा ( NTPC TANDA) में भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला ,प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से एनटीपीसी टांडा के आवासीय परिसर स्थित नवरंग क्लब में किया गया।



एनटीपीसी टांडा में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान) बी.सी.पोलई ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं मोमबत्तिया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मेकैनिकल इरेक्शन) आरके सिंह, महाप्रबंधक (सी एंड आई एवं अनुरक्षण) यू0एस0बोस, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस. एन. पाणिग्राही, गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरती पोलई, उपाध्यक्ष नमिता पाणिग्राही एवं समिति के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव प्रवीण कुमार वर्मा, बी.आर.प्रसाद, वीरेन्द्र आजाद, भैया लाल एवं अन्य पदाधिकारियों पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब का यथेष्ट सम्मान उनके विचारों के अनुसरण करने में निहित है। बाबा साहेब के बताये गये रास्ते पर चल कर ही समतामूलक समाज की उनकी संकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में उन्होंने हमें ऐसा संविधान दिया है, जिससे आज हमारी पहचान पूरी दुनिया में एक महान लोकतांत्रिक देश के रूप में है। उन्होंने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें एक निपुण राजनेता एवं महान समाज सुधारक बताया। इस अवसर पर श्री पोलई ने समिति द्वारा समय समय पर आसपास के जरूरतमंद लोगों के लिए किए गये कल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
विचार विनिमय की इस श्रंखला में विशिष्ट अतिथिगण पाणिग्राही, आरके सिंह, यूएस बोस, अभय मिश्रा ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब के जीवन संघर्षों से हमें सीख लेनी चाहिए। इसी क्रम में समिति के वरि0 पदाधिकारी आर.के.कश्यप एवं नंदलाल गुप्ता ने अपने संबोधन में बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर को अपने समय का महानतम विद्वान एवं वंचित समाज का सच्चा मसीहा बताया।
कार्यक्रम में डालिम्स स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बाबा साहेब के जीवनवृत्त पर आधारित नाटक को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
इसके पश्चात बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों एवं नाटक तथा बुद्ध वंदना प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पोलई एवं अन्य अतिथिगणों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में आसपास के निर्बल वर्ग की महिलाओं एवं वृद्धजनों को सहयोगस्वरुप 50 अदद बेडशीट वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सियासरन ने गणमान्य अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा किया गया। समारोह में एनटीपीसी टांडा के अधिकारी, कर्मचारी उनके परिवार के सदस्य तथा आसपास के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।