रिपोर्ट : टांडा से महामिद
Tanda Ambedkar Nagar : टांडा के कांग्रेस प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन के समर्थन में टांडा के कौमी इंटर कॉलेज में हुई जनसभा में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया है कि बिना कांग्रेस पार्टी के समर्थन के सूबे में कोई हुकूमत नहीं बना सकेगा।
कांग्रेस स्टार प्रचारक जिस तरह से बढ़-चढ़कर इससे बात साफ नजर आती है कि सपा लोकदल गठबंधन को उतनी सीटें नहीं मिलने वाली है जितना सरकार बनने के लिए चाहिए। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी। शायद यही इशारा था कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी का आगे क्या होगा यह तो समय बताएगा लेकिन कांग्रेस पार्टी का दावा है कि चुनाव मैदान में पूरी तरह से मुस्तैद है।

टांडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन को वोट देने की अपील करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा टांडा का समीकरण ऐसा है कि जिसे यहां के बुनकर वोट दे दे वह जीत जाएगा। बुनकरों ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है बस सोच समझ रहे हैं। वे बोले कांग्रेस पार्टी तो काफी पहले से ही आपकी हितैषी रही है। ऐसी घड़ी में जब फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कहां जाना चाहिए मैं बताने आया हूं कि जुल्मों सितम के साथ जो खड़ा रहा आपको उसी के साथ जाना चाहिए।
वह बोले कि जामिया की लाइब्रेरी में जब आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे थे तब अखिलेश और मायावती वहां नहीं खड़ी हुई । राहुल गांधी और प्रियंकागांधी वहां नारे लगाते रहे। पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं भी वहां मौजूद था। वे बोले कि तीन साल पहले कुछ बेहतर की तलाश में आप कांग्रेश पार्टी छोड़कर दूसरों के पास गए थे। लेकिन आप सब को हासिल कुछ नहीं हुआ ।जब मेरठ में किसान आंदोलन पर पुलिस की लाठियां बरस रही थी तो अखिलेश यादव अपने घर से निकले नहीं, प्रियंका गांधी ही संघर्ष करती रही।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने 40% महिलाओं को वोट देकर उनकी हिस्सेदारी तय कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने ऐसी शेरनी महिलाओं को प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में टिकट दिया है जिनसे जीत सुनिश्चित है। वे बोले हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं भाजपा हिजाब पहनकर लड़कियों को कॉलेज जाने पर नारे लगाने लगती है। लेकिन सलाम है उस शेरनी बेटी पर जिसने हाथ ऊपर करके अपनी बुलंद आवाज से नारे लगाने वालों को पीछे धकेल दिया।
इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी देश के छात्रों महिलाओं किसानों बुनकरों के साथ हमेशा खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी। उन्होंने अपील किया कि मेराजुद्दीन को वोट दीजिए अगर यह काम नहीं करेंगे तो आप मुझसे करिएगा। टांडा से अपने पुराने रिश्ते को भी उन्होंने याद दिलाते हुए अपना भाषण ही यहां से शुरू किया कि इस मैदान में इसके पहले अयाज अहमद गुल्लू के द्वारा कराए गए मुशायरे में मैं आया था टांडा के लोगों से मेरा दिल्ली जुड़ाव है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा की अध्यक्षता अख्तर मलिक के संयोजन में हुई जनसभा काफी कामयाब मानी जा रही है।