विशेष रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : टांडा विधानसभा सीट के सियासी जंग में प्रचार प्रसार मंगलवार की शाम को ही रुक गया है। बताते चलें कि 2017 में भाजपा ने सपा के कब्जे से यह सीट छीनी थी एक तरफ सपा जहां उसे वापस लेना चाह रही है, वहीं भाजपा अपनी सीट को बरकरार रखने के प्रयास में है ,इन दोनों के बीच बसपा भी जीत दर्ज कराना चाह रही है, कांग्रेस पार्टी का प्रयास भी कम नहीं दिख रहा है। लड़ाई किस करवट बैठेगी, इसका पता तो बाद में चलेगा।

अंबेडकर नगर जनपद में टांडा की सीट काफी अहम है। लोग कहते यहां तक हैं कि यहां से जो जीतेगा उसकी सरकार सूबे में बनेगी। खाड़ी देशों में टांडा का अरबियन रुमाल जहां अपनी पहचान बनाए हुए हैं,वही टांडा की जामदानी पूरे विश्व में जानी जाती रही है। टांडा का कपड़ा उद्योग भारत के हर प्रांत से जुड़ा है। कपड़ा बुनाई का ताना-बाना यहां लोगों को एक दूसरे से जुड़े हुए है। जिले के टांडा विधानसभा क्षेत्र से अब तक स्वर्गीय जयराम वर्मा टांडा से विधायक होकर जो कृषि मंत्री बने तो निसार अहमद अंसारी हथकरघा राज्य मंत्री रहे। डॉ मसूद कैबिनेट मंत्री होकर शिक्षा मंत्री बने तो वही कैबिनेट मंत्री बने लालजी वर्मा को संसदीय कार्य मंत्री भी बनाया गया। शायद यही सोचकर पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा इस बार टांडा से ही आजमाइश कर रहे हैं। अब यह बात अलग की है कि टांडा के मतदाता इस बार मुद्दे पर ही मतदान करना चाह रहे हैं। मुद्दा चाहे क्षेत्र के विकास का हो या फिर कपड़ा उद्योग से जुड़ा हो। किसान समस्या के साथ-साथ बुनकरों के माल निकासी व बिजली समस्या भी यहां इस बार प्रमुख मुद्दा बनी हुई है।

टांडा विधानसभा क्षेत्र बुनकर मतदाताओं का गढ़ है। यहां पहले सपा और बसपा के बीच कड़ी टक्कर होती रही है। लेकिन बीते 2017 के चुनाव में भाजपा और सपा में टक्कर हुई, भाजपा ने जीत का परचम लहराया। भाजपा को इस बार भी सपा और बसपा से कड़ी टक्कर लेने की उम्मीद बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी ने भी काफी जोर लगा रखा है।फिलहाल यहां मुकाबला बहुत ही जबरदस्त नजर आ रहा है। टांडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भारतीय जनता पार्टी कपिल देव वर्मा को प्रत्याशी बनाकर आजमाइश कर रही है। वही बहुजन समाज पार्टी ने नगर पंचायत किछौछा की चेयरमैन शबाना खातून को उम्मीदवार बना चुकी है । कांग्रेस पार्टी ने सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी को उतारा है। आम आदमी से राकेश वर्मा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इरफान पठान पर आजमाइश की है। कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। टांडा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 328474 पुरुष मतदाता 172599 महिला मतदाता 155873 है, जो गुरुवार को अपने-अपने बूथों पर मतदान करेंगे।