रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने दावा किया है कि अंबेडकरनगर की पांचों सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे रहेंगे वह बोले कि प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय हो गया है प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एक बार फिर अखिलेश यादव होंगे ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्राइमरी स्कूल अफजलपुर के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से अब कोई रोक नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कह पाना मुश्किल है कि जिले की किस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक मत मिलेगा क्योंकि सपा के प्रत्याशी हर विधानसभा क्षेत्रों में बहुत ही अच्छे ढंग से चुनाव लड़े हैं। उन्होंने इशारा दिया कि जिला कभी बसपा का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब लोहिया की इस धरती पर समाजवाद काफी मजबूत हो चुका है। उन्होंने जनपद के मतदाताओं को इस बात का धन्यवाद दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भी आगे आए।
