रिपोर्ट टांडा से महामिद
Tanda News : टांडा विधानसभा चुनाव कराए जाने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही, अर्धसैनिक बलों को चुनाव के पहले ही टांडा में कैंप करा दिया गया था। नगर के कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में अर्ध सैनिक बल कैंप किए हुए थे, यहीं से वे पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर गए थे।

कॉस्मापॉलिटन स्कूल में अर्धसैनिक बलों के लिए व्यवस्था काफी अच्छी की गई थी। उन्हें न नहाने में दिक्कत थी ना आराम करने में ,साफ-सफाई का भी कॉस्मापॉलिटन स्कूल ने विशेष ध्यान रखा था। बिजली जाती तो जनरेटर की सुविधा उन्हें मिल जाती है। शायद यही वजह है कि अर्धसैनिक बलों ने यहां काफी मन लगाकर सुरक्षा में लगे रहे। इनकी तैनाती जहां भी चुनाव के दिन हुई वहां किसी तरह की कोई अराजकता भी नहीं हो सकी। शुक्रवार को अर्ध सैनिक बल अपने अगले पड़ाव के लिए जब कॉस्मापॉलिटन से जाने लगे तो अर्धसैनिक बल के कमांडिंग ऑफिसर रामगोपाल भीनमाल व भीम सिंह ने कॉस्मापॉलिटन स्कूल के प्रबंधक पॉल जोसेफ को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया । वही स्कूल प्रबंधक द्वारा गिफ्ट देते हुए टांडा वासियों की तरफ से विदाई दी। इस अवसर पर दोनों काफी भावुक हो गए।

अर्ध सैनिक बल के कमांडर बोले टांडा वासी बहुत अच्छे है । हर जगह इनका सहयोग सुरक्षाबलों के साथ बहुत अच्छा रहा। वही मदरसा कंजुल उलूम में सुरक्षा में लगे अर्ध सैनिक बल के जवानों ने भी टांडा वासियों को थैंक्स करना नहीं भूले। पोलिंग के बाद अपने कैंप में जाते हुए यहां के सुरक्षाकर्मियों ने मदरसे के प्रबंधक तुफैल अख्तर से कहा की मदरसा ही नहीं बल्कि पूरे टांडा के लोग बहुत सहयोगी है। वह जहां भी जाएंगे यहां के लोगो को भूल नहीं सकेंगे।