Ambedkar Nagar News : न सरकार बनने की खुशी ना विधायक बनने का जश्न, ऐसा आया अंबेडकर नगर का चुनाव परिणाम

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Ambedkar Nagar News : ऐसे समय में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही, ऐसे कई जिले हैं जहां पर पूरे के पूरे विधानसभा सीटों पर भाजपा का ही कब्जा हो गया, वहीं अंबेडकरनगर के 5 विधानसभा सीटों में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जिले में अपनी छोटी सरकार तो बना ही ली है ।

आलापुर सीट से जीत हासिल करने वाले त्रिभुवन दत्त के साथ सपा नेता राकेश पांडेय @ayodhyasamvad
जीत का प्रमाण पत्र @ayodhyasamvad

समाजवादी पार्टी को अंबेडकर नगर जिले में मिली जोरदार जीत ने भाजपा की सरकार बनने का स्वाद बिगाड़ दिया है ऐसे में बड़ा प्रश्न है कि लखनऊ की बड़ी सरकार के आगे अंबेडकरनगर की एक छोटी सरकार कितना माने रखेगी। लेकिन यह बात तो साफ हो चुकी है कि जिस किसी पॉलिसी मैटर पर जनपद के पांचों विधायक सदन में अथवा सदन के बाहर एक हो जाएंगे, वहां पर जीत विपक्ष में रहते हुए भी सपा की होने की संभावना बनती है। अब आगे होगा क्या यह तो समय ही बताएगा ,लेकिन जनपद के 2 विधानसभा टांडा और आलापुर जहां भाजपा की नेत्री विधायक रही, वहां भाजपा का खाता तक नहीं खुला। यह भाजपा के लिए आने वाले दिनों में संकट बन सकता है ,उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय भी यहां बना हुआ है ।

शायद यही वजह है कि अंबेडकरनगर में ना तो किसी को जीतने की ज्यादा खुशी है क्योंकि जो जीता वह सरकार नहीं बना पाया और ना तो किसी को सरकार बनने की खास खुशी ही दिख रही है क्योंकि विधायक तो यहां सरकार वाला जीता नही। इसलिए हम कह सकते हैं अंबेडकरनगर में सियासत का अजब गजब का खेल रहा। जो आने वाले दिनों में पक्ष विपक्ष दोनों के लिए यहां एक चुनौती बना रहेगा। इस सच को यहां सपा और भाजपा को स्वीकार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.