यूक्रेन से सकुशल लौटा बेटा तो परिवार ने पीएम-सीएम केयर फंड में किया दान

Spread the love

सकुशल वतन वापसी से हर्षित है टांडा के हर्ष का परिवार

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Ambedkar Nagar News: यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे टांडा कस्बे के हर्ष मिश्रा की सकुशल वापसी से परिवारी जन बेहद गदगद हैं। बेटे की सकुशल वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए परिवार ने प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री केयर फंड में ₹26000 का दान किया है।

जिलाधिकारी अंबेडकरनगर सैमुअल पॉल एन को चेक सौंपते हुए पंडित राकेश मिश्र @ayodhyasamvad

अब से महज दो दिन पहले टांडा में रहने वाले पंडित राकेश मिश्र का पूरा परिवार बेहद परेशान और चिंतित था कि यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाला बेटा हर्ष मिश्र सकुशल घर वापस कैसे पहुंचेगा । यूक्रेन से भारत वापस लाए जा रहे मेडिकल के विद्यार्थियों के दल में उनका बेटा भी लौट कर वापस आ गया है । बेटे के घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों के चेहरे पर जहां रौनक आ गई है वहीं सभी लोग केंद्र और प्रदेश की सरकार का एहसान भी मान रहे हैं। शनिवार को परिवार के मुखिया पंडित राकेश मिश्र ने बेटे हर्ष के साथ अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन से मुलाकात की और उन्हें पीएम केयर्स फंड के लिए ₹21000 और सीएम केयर फंड के लिए ₹5100 का चेक सौंपा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही उनका बेटा सकुशल वापस लौटा है इसलिए सरकार के योगदान की सराहना करते हुए वह अपनी ओर से पीएम केयर्स फंड और सीएम केयर फंड में दान कर रहे हैं।

हर्ष मिश्र के पिता पँ० राकेश मिश्र का कहना है की उनके पुत्र को सरकार ने सकुशल वापस भेजा है और यूक्रेन से लेकर घर तक एक भी पैसा नहीं लगा,जब परिवार इस बात को लेकर परेशान था उस समय जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके कार्यालय से कई बार फोन गया और कहा गया की आपकी हेल्प हर संभव की जाएगी तो परिवार को काफी राहत मिली , पँ० राकेश मिश्र ने कहा हम केन्द्र सरकार , राज्य सरकार एवम ज़िलाधिकारी अंबेडकरनगर के आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.