Ambedkar Nagar News : एबाद को साथ लेकर आए अखिलेश यादव ने सौंपी टांडा चुनाव के कमान

Spread the love

रिपोर्ट टांडा से महामिद

Tanda News : टांडा व आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशियों राममूर्ति वर्मा व त्रिभुवन दत्त के समर्थन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब यहां जनसभा करने उड़न खटोले से उतरे, तो उनके साथ समाजवादी पार्टी युवा ब्रिगेड के नेता एबाद भी साथ में थे। अखिलेश की जनसभा के बाद एबाद ने टांडा सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा की चुनावी कमान संभाली है।

टांडा पहुंचने पर मोहम्मद एबाद का स्वागत करते कार्यकर्ता @ayodhyasamvad

मंगलवार को प्रचार के अंतिम दिन टांडा सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा के साथ निकले जन समूह का नेतृत्व भी एबाद ने किया। बताते चलें कि टांडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का टिकट एबाद भी मांग रहे थे। इस नजरिए से यह टांडा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के लिए काफी राजनीतिक तौर पर नुकड़ जनसभा जनसंपर्क कई कई बार पूरे इलाके में कर चुके थे। इसलिए टांडा क्षेत्र के लोगों से वे सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं। उनके टिकट कटने उनके समर्थकों में जो मायूसी थी वह खुशी में बदल गई है और वे सपा प्रत्याशी राममूर्ति बर्मा के चुनाव प्रचार में तन मन धन से लगे दिख रहे हैं। एबाद के निकटतम सहयोगी अब्दुल माबूद का कहना है कि एबाद ने टांडा विधानसभा क्षेत्र साथ-साथ जनपद के पांच वर्षों विधानसभा क्षेत्रों में सपा प्रत्याशी को विधायक बनाने के लिए अपनी पूरी टीम लगा दी है।

समर्थकों के साथ मोहम्मद एबाद @ayodhyasamvad

Leave a Reply

Your email address will not be published.